Homeपंजाबबठिंडा में आबकारी विभाग की शराब ठेके पर कार्रवाई: एक्सपायरी डेट...

बठिंडा में आबकारी विभाग की शराब ठेके पर कार्रवाई: एक्सपायरी डेट की बीयर बेचने का मामला, मालिक का काटा चालान – Bathinda News


बठिंडा जिले के पावर हाउस रोड स्थित गंगा नगर ग्रुप की शराब दुकान पर एक्सपायरी डेट की बीयर बेचने का मामला सामने आया है। दुकान पर सस्ते दामों में बीयर बेची जा रही थी, जिसे बड़ी संख्या में लोग खरीद रहे थे। जब मामले की जानकारी मिली, तो दुकान के कर्मचारियो

.

शराब ठेके पर फ्रिज में सजी बीयर की बोतलें।

कर्मचारी बोले-गलती से रखी गई थी

बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि दुकान में रखी बीयर की एक्सपायरी डेट 11 मार्च थी, जबकि वह 13 मार्च को भी बेची जा रही थी। कर्मचारियों ने इसे गलती से रखे जाने की बात कही। आबकारी विभाग के अधिकारी उमेश भंडारी ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही सुबह टीमों को भेजकर कार्रवाई की गई। विभाग ने शराब दुकान के मालिक का चालान काट दिया है। अधिकारी ने कहा कि मालिक को तय जुर्माना भरना होगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version