Homeपंजाबबर्ल्टन पार्क में शांति और मुक्ति के लिए प्रार्थना सभा एक को...

बर्ल्टन पार्क में शांति और मुक्ति के लिए प्रार्थना सभा एक को – Jalandhar News



जालंधर| सुखपाल राणा मिनिस्ट्री की ओर से एक अप्रैल को बर्ल्टन पार्क में प्रार्थना सभा करवाई जा रही है। इस बारे में सुखपाल राणा मिनिस्ट्री के पास्टर लवप्रीत, पास्टर रंजीत, प्रधान जॉन कोटली ने बताया कि एक अप्रैल को सायं 5 से रात 10 बजे तक देश की शांति,

.

समागम में जालंधर के अलावा अन्य शहरों से भी लोग आएंगे और ईश्वर पर विश्वास रखने से दुखी बीमार लोग ठीक हो सकते हैं। इस मौके पर यूनाइटेड पास्टर एसोसिएशन के प्रधान पास्टर हैरिसन पीटर, होसन्ना पंजाबी मिनिस्ट्रीज के प्रधान पास्टर तरसेम सहोता, क्रिश्चियन पास्टर्स एसोसिएशन के चेयरमैन पास्टर अलिआजर गिल, पास्टर हरजोत सेठी, पास्टर सनावर मसीह, पास्टर सुरिंदर, प्रबंधक विनोद गिल, प्रेम मसीह और अन्य नेता मौजूद थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version