Homeछत्तीसगढबस्तर के विकास में कृषि क्षेत्र की अहम भूमिका: कृषि आयुक्त...

बस्तर के विकास में कृषि क्षेत्र की अहम भूमिका: कृषि आयुक्त ने दिए मिलेट्स और दलहन-तिलहन की खेती बढ़ाने के निर्देश – Kondagaon News


कोंडागांव में आयोजित संभाग स्तरीय बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त शहला निगार ने बस्तर के विकास को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बस्तर के समग्र विकास में कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है।

.

आयुक्त ने मक्का, मिलेट्स, दलहन-तिलहन और मसाला फसलों के क्षेत्र विस्तार पर जोर दिया। बस्तर में जैविक खेती की संभावनाओं को देखते हुए इसे प्रोत्साहित करने के साथ कॉफी और ऑयल पाम की खेती को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन, मत्स्यपालन और झींगापालन को भी बढ़ावा देने की बात कही।

बीज उत्पादन कार्यक्रम में अनुसूचित जाति, जनजाति और महिला किसानों की भागीदारी बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया। इन वर्गों को बीज प्रमाणीकरण पंजीयन शुल्क में छूट का लाभ मिलता है। आयुक्त ने इन किसानों को बीज, कृषि सामग्री और प्रशिक्षण की सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

खरीफ 2025 की तैयारियों को लेकर धान के रकबे में कमी लाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए कोदो-कुटकी, रागी जैसे मिलेट्स और दलहन-तिलहन फसलों को बढ़ावा दिया जाएगा। कार्ययोजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नियमित समीक्षा की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version