Homeराज्य-शहरबहू-बेटे ने घर से निकाला, खाना भी नहीं देते: नीमच की...

बहू-बेटे ने घर से निकाला, खाना भी नहीं देते: नीमच की अंबेडकर कॉलोनी के बुजुर्ग दंपती ने जनसुनवाई में की शिकायत – Neemuch News



नीमच की अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग दंपती ने अपने बेटे-बहू के व्यवहार से परेशान होकर जनसुनवाई में शिकायत की है।

.

दंपती कन्हैयालाल यादव और उनकी पत्नी लक्ष्मी बाई के अनुसार, वह अपने निजी मकान के नीचे के हिस्से में रहते थे। उनका बेटा और बहू ऊपरी हिस्से में रहते हैं। बेटे-बहू ने उन्हें नीचे के हिस्से से भी बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं, उन्हें खाना तक नहीं दिया जा रहा है।

बुजुर्ग दंपती ने बताया कि बेटा और बहू उनसे गाली-गलौज करते हैं। कई बार मारपीट भी कर चुके हैं। कन्हैयालाल ने पहले थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 21 अप्रैल को उन्होंने नीमच एसडीएम से भी शिकायत की, पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

अब कन्हैयालाल ने जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version