नीमच की अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग दंपती ने अपने बेटे-बहू के व्यवहार से परेशान होकर जनसुनवाई में शिकायत की है।
.
दंपती कन्हैयालाल यादव और उनकी पत्नी लक्ष्मी बाई के अनुसार, वह अपने निजी मकान के नीचे के हिस्से में रहते थे। उनका बेटा और बहू ऊपरी हिस्से में रहते हैं। बेटे-बहू ने उन्हें नीचे के हिस्से से भी बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं, उन्हें खाना तक नहीं दिया जा रहा है।
बुजुर्ग दंपती ने बताया कि बेटा और बहू उनसे गाली-गलौज करते हैं। कई बार मारपीट भी कर चुके हैं। कन्हैयालाल ने पहले थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 21 अप्रैल को उन्होंने नीमच एसडीएम से भी शिकायत की, पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
अब कन्हैयालाल ने जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।