नर्मदापुरम में यातायात पुलिस ने बुलेट और बाइक के तेज आवाज करने वाले 36 मोडिफाइड साइलेंसर और कार में लगे हूटर पर गुरुवार दोपहर 2 बजे रोड रोलर चलाया गया। टैक्सी स्टैंड पर ट्रैफिक डीएसपी संतोष मिश्रा और एसडीओपी पराग सैनी की मौजूदगी में यह कार्रवाई हुई।
.
पहली बार हुई इस तरह की कार्रवाई को देखने कई लोगों की भीड़ भी जुट गई। डीएसपी संतोष मिश्रा ने बताया पिछले कुछ महीनों में विशेष अभियान चलाकर तेज आवाज करने वाले बुलेट, बाइक में लगे मोडिफाइड साइलेंसर जब्त किए थे। साथ ही विधानसभा और लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान फोर व्हीलर वाहनों से जब्त हूटर को निकाल मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। 36 मॉडिफाइड साइलेंसर और 19 हूटर जब्त कर 1 लाख 33 हजार 500 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया था।
डीएसपी संतोष मिश्रा ने बताया, सीजेएम कोर्ट की परमिशन के बाद गुरुवार को टैक्सी स्टैंड पर मॉडिफाइड साइलेंसर और हूटर पर रोडरोलर चलाने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई का उद्देश्य समाज व आम जनों में यातायात जागरूकता और यातायात नियमों को पालन करने संदेश देना है।
जब्त साइलेंसरों की कीमत 60 से 70 हजार रुपए तक है। इस दौरान यातायात थाना प्रभारी विनय अटलक, एसआई सुनील गवरी समेत ट्रैफिक जवान मौजूद रहे।
देखिए तस्वीरें…