बिहटा के सिकंदरपुर में पोखर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। नहाने के दौरान पैर फिसलने से हादसा हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। घंटों मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला। मृतक की पहचान किशूनपुर गांव के रत्न
.
मृतक के छोटे भाई कमलेश कुमार ने बताया कि भैया कुछ दिनों से मानसिक तौर पर बीमार चल रहे थे। स्नान करने के लिए रविवार को पोखर पर गए थे। इस दौरान उनका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चले गए। घटना के समय मैं घर में नहीं था। कुछ काम से बाजार गया था।
गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला
वहीं, बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।