बुलंदशहर/गुलावठी2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में जमीन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आसिफाबाद चंदपुरा निवासी मुबीन खां ने गांव भटौना में 1323 बीघा जमीन का सौदा किया था। जमीन की कीमत 9 करोड़ 26 लाख 10 हजार रुपये तय हुई थी।
मुबीन ने जमीन मालिक को 1 करोड़ 25 लाख रुपये चेक और आरटीजीएस से दिए। इसके बाद जमीन मालिक ने वही जमीन पंकज और विजय को बेच दी। पंकज और विजय ने मुबीन को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 1 करोड़ 80 लाख के तीन चेक दिए।
जब मुबीन ने चेक बैंक में जमा कराए तो वे बाउंस हो गए। बैंक ने बताया कि चेक स्टॉप करा दिए गए हैं। मुबीन का आरोप है कि जमीन मालिक, विजय और पंकज ने मिलकर धोखाधड़ी की है।
पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंत में सीजेएम कोर्ट के आदेश पर इंटर कॉलेज प्रबंधक, सपा नेता समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।