बेंगलुरु16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बेंगलुरु के येलाहेंका एयरफोर्स स्टेशन पर प्रदर्शन के लिए मौजूद फाइटर जेट्स।
एशिया के सबसे बड़े एयर शो में से एक एयरो इंडिया 2025 की आज से शुरुआत होगी। यह शो बेंगलुरु के येलाहेंका एयरफोर्स स्टेशन पर 10 फरवरी से 14 फरवरी तक चलेगा। इसमें कई आधुनिक फाइटर जेट और ड्रोन तकनीक देखने को मिलेंगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एयरोस्पेस और रक्षा प्रदर्शनी के 15वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि शो में करीब 30 देशों के रक्षा मंत्री या प्रतिनिधि और 43 देशों के वायु सेना प्रमुख और सचिव आएंगे। शो के पहले 3 दिन बिजनेस विजिटर्स और आखिरी 2 दिन आम लोगों के लिए रहेंगे।
इसमें पांचवीं जनरेशन के फाइटर जेट भी शामिल किए गए हैं। अमेरिकी एयरफोर्स ने अपने पांचवीं जनरेशन के फाइटर जेट F-35 को और रूस ने अपने सुखोई-SU-57 को बेंगलुरु के एयर शो में प्रदर्शन के लिए भेजा है।
भारत लगातार अपनी सैन्य क्षमताओं में इजाफा कर रहा है और हथियारों का सबसे बड़ा खरीदार देश बनकर उभरा है। इसलिए F-35 फाइटर जेट बनाने वाली अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन और रूस अपने फाइटर जेट्स से भारत को लुभाने की कोशिश करेंगे।
बेंगलुरु के येलाहेंका एयरफोर्स स्टेशन पर मौजूद रूस का फाइटर जेट SU-57
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो शो के कर्टेन रेजर इवेंट को संबोधित किया।
भारत के पास पांचवी जनरेशन के जेट्स नहीं इंडियन एयरफोर्स के पास अभी पांचवीं जनरेशन के फाइटर जेट नहीं हैं। बीते साल सरकार ने पांचवीं जनरेशन के फाइटर जेट भारत में ही बनाने के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी और साल 2035 तक ये जेट्स एयरफोर्स में शामिल किए जा सकते हैं। भारत के पास 4.5th जनरेशन के फ्रांस से खरीदे राफेल फाइटर जेट्स हैं।
एयरफोर्स की 13 फॉर्मेशन एयरो इंडिया के उद्घाटन में इंडियन एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट 13 अलग-अलग फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे। इसमें भी 2 फॉर्मेशन खास होंगी।
- पहली- शक्ति फॉर्मेशन: इसमें एक राफेल और 2 सुखोई फाइटर जेट होंगे। दोनों सुखोई और एक राफेल को एयरफोर्स की महिला फाइटर पायलट फ्लाई करेंगी।
- दूसरी- तेजस फॉर्मेशन: इसमें 3 LCA तेजस शामिल होंगे और उनमें से एक तेजस को एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल एपी सिंह उड़ाएंगे।
वायु सेना और सेना प्रमुख ने तेजस में उड़ान भरी
थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी (बाएं) और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने तेजस में उड़ान भरी।
एयर शो की शुरुआत से पहले रविवार को वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह और थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने LCA तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। उड़ान के बाद थल सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने इस अनुभव को अपने जीवन का सबसे अच्छा पल बताया। पूरी खबर पढ़ें…
——————————————-
ये खबर भी पढ़ें…
तेजस विमानों की स्लो डिलीवरी, एयरफोर्स चीफ बोले- अभी तक नहीं मिले 40 जेट्स, चीन जैसे देश ताकत बढ़ा रहे
इंडियन एयरफोर्स (IAF) के चीफ एपी सिंह ने 8 जनवरी को तेजस लड़ाकू विमानों की डिलीवरी पर हो रही देरी को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि 2009-2010 में ऑर्डर किए गए 40 तेजस विमानों की पहली खेप अभी तक नहीं मिली है। पूरी खबर यहां पढ़ें…