झारखंड के बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। पटेल नगर चौक पर देर रात हुई इस दुर्घटना में 27 वर्षीय रोशन कुमार और 30 वर्षीय रवि कुमार की जान चली गई।
.
घटना रात करीब 1:30 बजे की है, जब दोनों दोस्त अपने घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
शोकाकुल परिजन।
गश्त पर निकली चास थाना पुलिस ने दोनों को सड़क पर गिरा देखा और तुरंत कार्रवाई करते हुए शवों को के एम मेमोरियल अस्पताल की मॉर्चरी में भिजवाया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतकों के परिजनों को सूचना दी। इस घटना से पूरे चास क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी है।