सीहोर के भैरुंदा नगर के सिविल अस्पताल की निर्माणाधीन दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। उसकी पहचान रामविलास (42) के रूप में हुई है। वह तलाई मुहल्ला बजरंग कुटी रोड भैरूंदा का रहने वाला था।
.
घटना बुधवार देर शाम की है। अस्पताल के सामने वाले हिस्से में ड्राइंग में बदलाव के कारण एक दीवार को तोड़ा जा रहा था, रामविलास यही कर रहा था। इसी दौरान अचानक दीवार भरभराकर उसके ऊपर गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दीवार सीधे उसके सिर पर गिरी। डॉक्टरों ने उसे मौके पर ही मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और मामला दर्ज कर लिया गया है। देर शाम होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। अगली सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी।