पटलिकुहल में नशे के खिलाफ अभियान चलाती महिलाएं।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के मनाली विधानसभा क्षेत्र में चिट्टे के खिलाफ जनता ने मोर्चा खोल दिया है। पहाड़ी क्षेत्र में नशेडिय़ों को पकड़ना मुश्किल होने के बावजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद का बीड़ा उठाया है। भाटग्रां ग्राम कमेटी ने नशेडिय़ों के
.
कमेटी ने कपाड़ीधार जंगल सड़क, भाटग्रां खड़ी हार सड़क, भाटग्रां शिरड रोड़ और डोहलुनाला मार्गों पर चेतावनी बोर्ड लगाने का निर्णय लिया है।
नग्गर खंड के खंड विकास अधिकारी मुकेश कुमार।
लिप्त मिलने पर व्यक्ति गांव से होगा बाहर
कमेटी के सदस्यों ने स्पष्ट किया है कि चिट्टे के नशे में लिप्त पाए जाने वाले व्यक्ति को गांव से निकाल दिया जाएगा। बोर्ड लगाने का खर्च ग्राम कमेटी खुद वहन करेगी। सरसई पंचायत में महिलाएं भी इस अभियान में आगे आई हैं। जागृति महिला मंडल ने दशाल स्थित गौरी शंकर मंदिर के आसपास निगरानी का जिम्मा लिया है। पंचायत प्रधान सरला देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने जागरूकता रैली निकाली और लोगों से नशे के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।
इस तरह मनाली विधानसभा क्षेत्र में महिलाएं, पुरुष और युवा सभी मिलकर नशे के खिलाफ एक मजबूत अभियान चला रहे हैं।
पतलीकूहल में नशेडिय़ों का सामाजिक बहिष्कार
पतलीकूहल में चिट्टे नशेडिय़ों के खिलाफ सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा । ग्राम पंचायत प्रधान सीमा देवी का कहना है कि पंचायत ने आशियां ग्रुप, इंदिरा महिला मंडल, नीलकंड युवक मंडल, वैष्णवी सहायता समूह और व्यापार मंडल पतलीकूहल के साथ विचार विमर्श करके लिया है। आशियां ग्रुप के अध्यक्ष संजय अंग रूप ने बताया कि पतलीकूहल क्षेत्र एक व्यापारिक स्थान बन चुका है।
मनाली में नशे के खिलाफ इकट्ठे हुए ग्रामीण।
पहचान कर पुलिस को करेंगे सूचित
नग्गर खंड की अधिकतर पंचायतों के लोग यहां पहुंचते हैं, वहीं कुल्लू मनाली का मध्य स्थान होने के कारण यहां अन्य राज्यों व देशों के लोग भी रहते हैं। उनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग को सूचित किया जाएगा।युवक मंडल एवं महिला मंडलों के सहयोग से क्षेत्र में नशेडिय़ों पर नजर रखी जाएगी।
अनेक स्थानों पर पकड़े गए नशेड़ी
मनाली में मुहिम के बाद गांवों के रास्तों, मनाली शहर सहित अनेक स्थानों पर स्थानीय निवासियों द्वारा नशेडिय़ों को पकड़ा गया है । जिनके फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं । सुभाष ठाकुर के सफल प्रयास मनाली के रहने वाले सुभाष ठाकुर ने भी नशेडिय़ों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है । उनके प्रयास रंग ला रहे हैं। घाटी के काफी युवा भी उनके साथ जुड़ने शुरू हुए हैं।
आए दिन मनाली में नशेडिय़ों का पकड़ा जाना, पुलिस को सूचना देना उन्हीं के प्रयासों का परिणाम है।
बीडीओ ने की सराहना
नग्गर खंड के खंड विकास अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि नग्गर खंड की सभी फोटो पंचायत प्रधानों एवं सचिवों को नशे के खिलाफ मुहिम चलाने के लिए कहा गया है । जिसमें ग्राम स्तर पर लोगों को जोड़ने के साथ महिला मंडलों व युवक मंडलों का साथ लेने को कहा गया है । उन्होंने ग्राम पंचायत द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है।
बैठक कर जानकारी देते ग्रामीण।
पहचान कर पुलिस को करेंगे सूचित
नग्गर खंड की अधिकतर पंचायतों के लोग यहां पहुंचते हैं, वहीं कुल्लू मनाली का मध्य स्थान होने के कारण यहां अन्य राज्यों व देशों के लोग भी रहते हैं। उनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग को सूचित किया जाएगा।युवक मंडल एवं महिला मंडलों के सहयोग से क्षेत्र में नशेडिय़ों पर नजर रखी जाएगी।
अनेक स्थानों पर पकड़े गए नशेड़ी
मनाली में मुहिम के बाद गांवों के रास्तों, मनाली शहर सहित अनेक स्थानों पर स्थानीय निवासियों द्वारा नशेडिय़ों को पकड़ा गया है । जिनके फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं । सुभाष ठाकुर के सफल प्रयास मनाली के रहने वाले सुभाष ठाकुर ने भी नशेडिय़ों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है । उनके प्रयास रंग ला रहे हैं। घाटी के काफी युवा भी उनके साथ जुड़ने शुरू हुए हैं।
आए दिन मनाली में नशेडिय़ों का पकड़ा जाना, पुलिस को सूचना देना उन्हीं के प्रयासों का परिणाम है।
बीडीओ ने की सराहना
नग्गर खंड के खंड विकास अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि नग्गर खंड की सभी फोटो पंचायत प्रधानों एवं सचिवों को नशे के खिलाफ मुहिम चलाने के लिए कहा गया है । जिसमें ग्राम स्तर पर लोगों को जोड़ने के साथ महिला मंडलों व युवक मंडलों का साथ लेने को कहा गया है । उन्होंने ग्राम पंचायत द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है ।