मनाली से पतलीकूहल के बीच उड़ने वाला हॉट एयर बैलून
हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल मनाली के बाहंग क्षेत्र में हॉट एयर बैलून से एक पर्यटक गिर गया। इससे उत्तर प्रदेश के एक टूरिस्ट की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुरादाबाद के कुशल पुर के अनिकेत (24) पुत्र संजीव कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्
.
पुलिस के अनुसार, मंगलवार शाम 5 बजे के करीब मनाली घूमने आया अनिकेत हॉट एयर बैलून की सवारी कर रहा था। इस दौरान लगभग 80 फीट की ऊंचाई से वह नीचे गिर गया। बैलून संचालक कर्मियों ने तुरंत घायल अनिकेत को मनाली के मिशन अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
आज पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव
वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। मृतक के शव का आज पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस इसकी जांच में जुट गई है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ। इसमें किसकी लापरवाही थी और सुरक्षा के मानकों का क्या ध्यान रखा गया था।
सुरक्षा पर उठने लगे सवाल
मनाली में हॉट एयर बैलून में इस तरह की यह पहली दुर्घटना है। इस घटना के बाद स्थानीय लोग एडवेंचर एक्टिविटी की सुरक्षा सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं।
बता दें कि मनाली से पतलीकूहल तक करीब 15 हॉट एयर बैलून रोजाना उड़ते है। इनमें हर रोज टूरिस्ट उड़ते हैं। इस बैलून में चार से पांच लोग सफर करते हैं।