रोहतक के महम में स्थित रोहतक सेंट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक में चोरी का प्रयास हुआ। चोर ने बैंक की पिछली दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया। हालांकि, वह स्ट्रॉन्ग रूम तक नहीं पहुंच पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
बैंक के प्रबंधक विक्रम सिंह ने बताया कि 15 मार्च को शाम 5 बजे बैंक बंद किया गया था। 17 मार्च को कर्मचारी बिजेंद्र सिंह ने बैंक पहुंचकर देखा तो पिछली दीवार टूटी हुई थी। इसकी सूचना तुरंत प्रबंधक को दी गई।
बैंक से कोई सामान चोरी नहीं हुआ
जांच में पाया गया कि बैंक से कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। महम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया है। साक्ष्य जुटाने का काम जारी है।