खरगोन जिले के महेश्वर में सांगवी गांव के किसान ने मंडलेश्वर नायब तहसीलदार प्रदीप सिंगलू के कार्यालय परिसर में जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया।
.
किसान संदीप सोलंकी को सोमवार दोपहर तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने खरगोन जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
गोचर की 6 एकड़ जमीन का मामला मामला गोचर की 6 एकड़ जमीन को लेकर है। संदीप का आरोप है कि इस जमीन पर उनका 50 वर्षों से कब्जा है। उनके अनुसार, एक एकड़ जमीन का पट्टा इंदौर के एक बिल्डर महेंद्र पाटीदार को दे दिया गया है। पिछले 6 महीनों से वे इस मामले में न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
नक्शे के आधार पर जमीन का सीमांकन किया जाए संदीप ने पटवारी, आरआई से लेकर तहसीलदार, नायब तहसीलदार और एसडीएम तक को इस मामले से अवगत कराया। उनकी मुख्य मांग नक्शे के आधार पर जमीन का सीमांकन करने की है। 15 दिन पहले सीमांकन का विरोध करने पर उन पर जेल भेजने की कार्रवाई की गई थी।
जनवरी में राजस्व टीम ने सीमांकन किया था मंडलेश्वर एसडीएम अनिल जैन के अनुसार, जनवरी में राजस्व टीम ने सीमांकन किया था। उनका कहना है कि किसान कब्जे से अधिक जमीन पर काबिज है। 15 दिन पूर्व आरआई से विवाद के बाद एफआईआर दर्ज कराई गई थी। तहसील से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।