Homeबिहारबिहार अपडेट्स: मुजफ्फरपुर में कारोबारी की गोली मारकर हत्या; राज्य में...

बिहार अपडेट्स: मुजफ्फरपुर में कारोबारी की गोली मारकर हत्या; राज्य में कल से बदलेगा मौसम, 23 मार्च तक बारिश का अलर्ट – Bihar News


मुजफ्फरपुर में देर रात अपराधियों ने एक प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के पताही वार्ड संख्या-3 के निवासी रामकिशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, रामकिशोर चौधरी बुलेट से यादव नगर

.

पढ़े बिहार की अन्य खबरें…

बिहार में कल से बदलेगा मौसम, तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट

पटना में करीब 50 किमी की रफ्तार से ठंडी पछुआ हवा चल रही है। इससे धूप कड़ी रहने के बावजूद हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। पटना के तापमान में कमी आई। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम 34.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे तक तेज हवाएं चलेंगी। 20 से 23 मार्च तक पटना सहित राज्य के सभी हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। बारिश भी होगी।

पूर्णिया में स्कॉर्पियो-बाइक की टक्कर में युवक की मौत

पूर्णिया में मंगलवार देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया। मृतक की पहचान रुपौली थाना क्षेत्र के भितना गांव निवासी राज किशोर मंडल के बेटे विशाल कुमार मंडल के रूप में हुई है। मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा होली की छुट्टी के बाद घर से काम करने के लिए मरंगा वियाडा आया हुआ था। काम खत्म कर वो देर रात लौटने के दौरान पूर्णिया जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। पढ़ें पूरी खबर…

गया में किराना व्यवसायी को गोली मारी, हालत गंभीर

गया में मंगलवार की देर रात किराना व्यवसायी धर्मेंद्र सिंह को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। वारदात उस वक्त हुई जब वह रोज की तरह दुकान बंद कर रहे थे। गोली कंधे और पीठ के बीच में लगी। घायल दुकानदार को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर वार्ड नंबर 11 की है। पढ़ें पूरी खबर…

दानापुर में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, आसपास की 2 दुकानों का सामान भी जला

दानापुर के तकियापर पंचशील नगर में देर रात कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास की 2 दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। करीब 9 लाख का नुकसान हुआ है। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version