Homeहरियाणामहेंद्रगढ़ में श्याम प्रेमियों द्वारा फूलों की होली खेली जाएगी: डीजे...

महेंद्रगढ़ में श्याम प्रेमियों द्वारा फूलों की होली खेली जाएगी: डीजे समेत नाचते हुए नगर परिक्रमा की जाएगी, झांकी निकलेगी – Mahendragarh News



हरियाणा के महेंद्रगढ़ में होली के बाद दुल्हंडी वाले दिन श्याम प्रेमियों के द्वारा श्याम की झांकी, डीजे के साथ निकाली जाएगी, जिसमें काफी संख्या में महिला व पुरुष नाचते-गाते फूलों की होली खेलते हुए नगर परिक्रमा करेंगे। उसके बाद श्याम मंदिर में भंडारा ह

.

इसके बारे में जानकारी देते हुए पंकज व पवन तायल ने बताया कि उनकी यह 15वीं श्याम बाबा की झांकी निकाली जाएगी। 9 बजे श्री श्याम मंदिर नजदीक खादी भंडार से श्याम मंडल के द्वारा फाग के अवसर पर श्याम प्रेमियों के द्वारा श्याम बाबा की झांकी डीजे के साथ निकाली जाएगी, जिसमें श्याम प्रेमी महिला व पुरुष नाचते गाते हुए फूलों से होली खेलते हुए नगर की परिक्रमा करेंगे।

यह झांकी खादी भंडार मंदिर से शुरू होकर नगर के भगवान परशुराम चौक, सब्जी मंडी रोड, बालाजी चौक, सिनेमा रोड, माता मसानी चौक होते हुए वापस श्री श्याम मंदिर प्रांगण में पहुंचेंगी। इस ध्वज यात्रा में नगर के सैकड़ों श्याम प्रेमी बाबा के निशान के साथ होली महोत्सव को मनाएंगे।

श्री श्याम मंदिर खादी भंडार पर श्याम प्रेमियों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा। वही रास्ते में कई स्थानों पर ठंडाई, शरबत व पानी का इंतजाम किया जाएगा, जिससे झांकी में चलने वाले श्याम प्रेमियों को किसी प्रकार की कोई ऐसी सुविधा न हो।

श्याम प्रेमी के द्वारा फूलों की होली खेली जाएगी उन्होंने बताया कि हर वर्ष शहर व आसपास के श्याम प्रेमियों के द्वारा श्याम बाबा की झांकी डीजे के साथ निकाली जाएगी, जिसमें श्याम प्रेमी श्याम के भजनों पर महिला, पुरुष व बच्चे नाचते गाते हुए दुल्हंडी का उत्सव मनाते हैं। फूलों की होली खेलते हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version