घायल अक्षय को अस्पताल ले जाते हुए।
यमुनानगर के जगाधरी रेलवे स्टेशन पर हादसा हो गया। लखनऊ से चंडीगढ़ जा रही ट्रेन में चढ़ते समय 28 वर्षीय अक्षय कुमार का पैर फिसल गया। भीड़ के कारण वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच जा गिरा। इस हादसे में उसकी एक बांह पूरी तरह कट गई।
.
जीआरपी पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया।
हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची पुलिस।
होली के बाद ट्रेन में असामान्य भीड़
जीआरपी जांच अधिकारी बोधराज के अनुसार, होली के बाद बिहार और उत्तर प्रदेश से लौट रहे यात्रियों के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ थी। लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में भी असामान्य भीड़ थी। अक्षय के पिता ललित उर्फ लल्लू रेलवे स्टेशन के पास कढ़ी-चावल का ठेला लगाते हैं।
अक्षय भी कभी-कभी पिता के काम में हाथ बंटाता था। पुलिस ने यात्रियों से ट्रेन यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।