युवक का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
बहराइच के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक पारिवारिक विवाद ने गंभीर मोड़ ले लिया। नाजिरपुरा मोहल्ले के रहने वाले शाने आलम ने मंगलवार को अपने सीने पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली। घटना का कारण उनकी पत्नी का पिछले चार महीने से मायके में रहना बताया
.
जानकारी के अनुसार, शाने आलम की पत्नी एक मामूली विवाद के बाद बच्चों को लेकर चार माह पहले अपने मायके चली गई थी। शाने आलम और उनके परिजन कई बार पत्नी और बच्चों को वापस लाने गए, लेकिन हर बार ससुराल पक्ष ने इनकार कर दिया। इस स्थिति से व्यथित होकर शाने आलम गंभीर अवसाद में चले गए।
जिला अस्पताल में चल रहा इलाज मंगलवार को उन्होंने यह कदम उठाया, लेकिन सौभाग्य से मौके पर मौजूद परिजनों की नजर पड़ते ही उन्होंने तुरंत कंबल डालकर आग को काबू कर लिया। हालांकि तब तक आग से उनका सीना और गला झुलस चुका था। घायल शाने आलम को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।