छाल थाना क्षेत्र के सिघीझाप धुंआपहरी के पास अनियंत्रित होकर ट्रेलर पेड़ से टकरा गई
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में दो सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जिसमें ट्रेलर चालक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, तो दूसरे मामले में बाइक सवार सड़क किनारे खंभे से टकराने से दम तोड़ दिया। घटना के बाद दोनों मामले में संबंधित पुलिस आगे की कार्रवाई क
.
पहली घटना छाल थाना क्षेत्र की है। जिसमें ग्राम नवीन अमलीडीह का रहने वाला नेतराम कश्यप ट्रेलर में ड्राइवर का काम करता है। सोमवार को नेतराम ट्रेलर लेकर छाल की ओर जा रहा था।
तभी रास्ते में ग्राम सिघीझाप धुंआपहरी जंगल रोड के पास तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे चालक नेतराम कश्यप केबिन में फंस गया और नहीं निकल सका। ऐसे में कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने शव को ट्रेलर के केबिन से किसी तरह बाहर निकला और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। मृतक के भाई की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
कापू पुलिस ने घटना के बाद मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू किया
तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकराया दूसरी घटना, कापू थाना क्षेत्र की है। ग्राम पाराघाटी का रहने वाला जीवा एक्का 37 साल बाइक पर सवार होकर ठाकुर पोड़ी किसी काम से जा रहा था।
तभी रास्ते में ठाकुरपोड़ी गोठान मोड के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से टकरा गई। इससे जीवा एक्का की मौके पर मौत हो गई। रात भर वह घर नहीं आया।
तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की। जहां अगले दिन परिजनों को घटना जानकारी होने पर उन्होंने मामले की सूचना छाल थाना में दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।