राजधानी रायपुर के युवा आंत्रप्रेन्योर को अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए बेहतर प्लेटफार्म की सुविधा मिलेगी। रायपुर नगर निगम ने भाठागांव बस स्टैंड बिल्डिंग में उद्यमियों लिए को-वर्किंग तथा इन्कयूबेशन सेंटर बनाया है।
.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज शाम 5.30 बजे इन्कयूबेशन सेंटर का लोकार्पण करेंगे। वही उपमुख्यमंत्री अरुण साव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद सभी शाम 6 बजे पंडरी अटल एक्सप्रेस-वे फ्लाईओवर के नीचे बाक्स स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का उद्घाटन करेंगे।
आज सीएम विष्णुिदेव साय करेंगे को-वर्किंग और इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन।
सभी प्रकार की सुविधाएं और सहयोग मिलेगा
को-वर्किंग तथा इन्कयूबेशन सेंटर में नए कारोबार शुरू करने के लिए उद्यमियों को सभी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इस सेंटर में स्टार्टअप को सभी प्रकार की सुविधाएं और सहयोग दिया जाएगा। सेंटर में टेक्निकल सपोर्ट, लीगल डॉक्यूमेंटेशन सपोर्ट, नेटवर्क, बिजनेस कनेक्शन, काम करने के लिए वर्किंग स्पेस मिलेगा।
किफायती दरों में युवाओं को मिलेगा प्राइवेट केबिन और शेयरिंग प्लेटफार्म
स्टार्टअप के लिए यहां युवाओं को किफायती दरों में प्राइवेट केबिन और शेयरिंग प्लेटफार्म मिल सकेगा। साथ ही प्रदेश में पहली बार स्टार्टअप एसोसिएशन की स्थापना भी हो रही है। वही इस इनोवेटिव के जरिए युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए नई दिशा मिल सकेगी।
सेंटर में कम्पयूटर और वाई-फाई की भी सुविधा।
इस सेंटर की सबसे खास बात सीड फंडिंग यानी शुरुआती फंड उपलब्ध कराने की भी सुविधा दी जाएगी। यदि किसी युवा के पास कोई आइडिया है तो इन्कयूबेशन सेंटर उसे गोद लेगा।
प्राइवेट केबिन और शेयरिंग केबिन की सुविधा
इनोवेट में प्राइवेट रूम बनाए गए हैं, जहां पर फाउंडर चेंबर से लेकर स्टाॅफ चेंबर तैयार किए गए है। इस सर्वसुविधा युक्त प्राइवेट रूम में हाईस्पीड वाई-फाई भी मिलेगा। सुरक्षा की के लिए पूरे इनोवेट कैंपस को सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। वहीं शेयरिंग रूम में अलग-अलग स्पेस हैं, जहां कोई भी युवा उस वर्क स्पेस का लाभ ले सकते हैं। इनोवेशन में मीटिंग हाॅल भी बनाया गया है।
इंटरटेनमेंट के लिए बनाया गया गेम जोन।
एंटरटेनमेंट की सुविधा भी
सेंटर में युवाओं के लिए मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध है। यहां अलग से गेम जोन भी तैयार किया गया है। साथ ही कैफेटेरिया की सुविधा और पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी। जिससे युवा काम से कुछ समय निकालकर मूड फ्रेश करने इंटरटेनमेंट जोन समय बीता सकेंगे।
अभी इन्कयूबेशन सेंटर की क्षमता 150 सीटर है।
1 करोड़ की लागत से तैयार होगा इनोवेशन सेंटर
एक करोड़ की लागत से भव्य इनोवेशन सेंटर तैयार किया गया है। अभी इन्कयूबेशन सेंटर की क्षमता 150 सीटर है। इसे बढ़ाकर 500 किया जाएगा। यहां पर तीन छोटे और एक बड़े कांफ्रेंस हॉल, फाउंडर केबिन, मनोरंजन के लिए गेम जोन और बैठने के लिए , हाई स्पीड वाईफाई सुविधा, रिसेप्शन, लाउंज और कैंटीन की भी सुविधा है।