रोहतक में गोल्ड मेडल विजेता प्रिंसी को जुलूस के रूप में लेकर जाते हुए।
रोहतक की बेटी प्रिंसी ने अमान जॉर्डन में हुई सब जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम पूरे एशिया में रोशन किया। गोल्ड मेडल जीतकर लौटी प्रिंसी का रोहतक पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया और कोच संजीव के साथ शहर भर में जुलूस निका
.
प्रिंसी के कोच सोनिया व संजीव ने बताया कि सब जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन अमान जॉर्डन में 17 से 29 अप्रैल तक किया गया, जिसमें 14 लड़के व 14 लड़कियों ने भारत की तरफ से भाग लिया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रिंसी ने 52 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल को अपने नाम किया।
कोच संजीव के साथ गोल्ड मेडल विजेता प्रिंसी।
फाइनल में जॉर्डन की खिलाड़ी को दी पटखनी कोच संजीव ने बताया कि सब जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रिंसी ने अंडर-15 में 52 किलोग्राम भारवर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का मुकाबला तय किया। फाइनल में प्रिंसी का सामना जॉर्डन की खिलाड़ी के साथ हुआ। फाइनल में प्रिंसी ने जॉर्डन की खिलाड़ी को प्वाइंट करने का एक भी मौका नहीं दिया और 5-0 से जीत हासिल करते हुए गोल्ड मेडल को अपने नाम कर लिया।
कोच सोनिया के साथ गोल्ड मेडल विजेता प्रिंसी।
माता-पिता का मिला पूरा सहयोग प्रिंसी ने बताया कि परिवार में पिता कृष्ण बूरा हरियाणा पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत है, जबकि मां मोनिका बूरा गृहिणी है। एक छोटा भाई अंश है, जो बॉक्सिंग का ही प्रशिक्षण ले रहा है। बॉक्सिंग के लिए माता-पिता का पूरा सहयोग मिला, जिसके कारण आज गोल्ड मेडल तक का सफर तय किया।
रोहतक में ट्रायल बेस पर हुआ सिलेक्शन सब जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में ट्रायल हुआ था, जिसके बाद देशभर से 14 लड़के व 14 लड़कियों का सिलेक्शन किया गया। इसके बाद पटियाला में 20 दिन का कैंप लगाया गया, जिसके बाद खिलाड़ी चैंपियनशिप के लिए जॉर्डन रवाना हुए।
कोच संजीव के साथ गोल्ड मेडल विजेता प्रिंसी का स्वागत करते हुए।
नेशनल की तैयारी में जुटी प्रिंसी प्रिंसी ने बताया कि गोल्ड मेडल जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है। आगे नेशनल चैंपियनशिप आने वाली है, जिसके लिए कल से ही अभ्यास शुरू करेंगे। कोच संजीव ने बताया कि प्रिंसी ने गोल्ड मेडल जीतने के लिए काफी मेहनत की थी, जिसका परिणाम है कि आज गोल्ड मेडल जीतकर लाई है। आगे प्रयास रहेगा कि प्रिंसी को ओलिंपिक तक लेकर जाएं और देश की झोली में गोल्ड मेडल डाल सके।