वाराणसी के चेतगंज क्षेत्र से सोमवार रात युवती को बहला-फुसलाकर ले गए युवक और उसके दोस्तों ने गैंगरेप किया। पहले एक युवक उसे अपने कमरे पर ले गया, इसके बाद उसने अपने तीन दोस्तों को बुला लिया। काम और घर छोड़ने का झांसा देकर तीन ने गैंगरेप किया और चौथा मौक
.
युवकों ने उसके शरीर पर कई जगह काटा और मारपीट भी की। युवती चीखना-चिल्लाना शुरू की तो आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। रेप के बाद में उसे सड़क पर छोड़कर सभी फरार हो गए।
चेतगंज थाना पुलिस पहले मामले की लीपापोती करने और आरोपियों को बचाने की। मामले को दबाने का प्रयास किया, बाद में जब दबाव बढ़ा तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
सोमवार की रात शिवपुर क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय युवती अपने परिजनों से झगड़े के बाद घर से बाहर चली गई। कैंट पर ऑटो पकड़कर कबीरचौरा अस्पताल की ओर जा रही थी। कबीरचौरा चौराहे के पास उतर गई, जहां उसे परेशान देखकर बिहार निवासी युवक कल्लू ने बातचीत शुरू कर दी।
पीड़िता ने अपने परिजनों से नाराजगी बताते हुए आज रात घर नहीं जाने की बात कही। मजदूर कल्लू ने मदद के बहाने और रात काटने के लिए कमरे पर ले गया और फिर मौका पाकर उसे दबोच लिया।
उसने युवती के हाथ बांधकर उससे दुष्कर्म किया, बाद में मजदूर के दोस्त भी पहुंचे और छेड़खानी करने लगे। उसके दो दोस्तों ने भी युवती से दुष्कर्म किया। मौका पाकर युवती चीखना-चिल्लाना शुरू की तो आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी।
चेतगंज पुलिस पहुंची तो आरोपित भाग निकले। युवती ने बताया कि मजूदर के तीन साथियों में एक अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति ने ज्यादती नहीं की, लेकिन चुपचाप सब कुछ देखता रहा।
पुलिस पीड़िता के स्वजन को बुलाकर कल्लू नामक मजदूर समेत उसके तीन अज्ञात दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी में जुट गई है। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लेंगे।