Homeराज्य-शहरशाजापुर में नहीं मिली सर्दी से राहत: दिन भर छाया रहा...

शाजापुर में नहीं मिली सर्दी से राहत: दिन भर छाया रहा कोहरा, बारिश के बाद करना होगा कड़ाके की सर्दी का सामना – shajapur (MP) News



मावठे की बारिश के बाद सर्दी का असर और बढ़ेगा

शाजापुर में मौसम का मिजाज लगातार ठंडा बना हुआ है। बुधवार को भी नगरवासियों को धूप नसीब नहीं हुई। सुबह से आसमान पर बादलों और कोहरे का डेरा रहा, जिससे ठंडक ने और अधिक ठिठुरन बढ़ा दी। मौसम विभाग के अनुसार, नगर में जल्द ही मावठे की बारिश होने की संभावना ह

.

बारिश के बाद लौटेगी कड़ाके की सर्दी

पिछले दिनों शहर का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री तक पहुंच गया था, जिसने लोगों को परेशान कर दिया था। हालांकि, उसके बाद तापमान में वृद्धि हुई और सर्दी से थोड़ी राहत मिली। रविवार से मौसम ने फिर करवट ली। आसमान में बादलों का डेरा जम गया और बुधवार सुबह जब लोगों ने आंखें खोलीं तो घना कोहरा और बादल छाए हुए थे।

नगरवासियों को नहीं मिली धूप की राहत

धूप की उम्मीद लगाए बैठे नगरवासियों को निराशा ही हाथ लगी। दिनभर कोहरे और बादलों के कारण लोग दिन में भी अलाव के सहारे ठंड से राहत पाने की कोशिश करते नजर आए। बुधवार को अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री दर्ज किया गया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version