पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के बेबी हग शॉप में चोरी हुई है। चोर शीशा तोड़कर शॉप के अंदर चले गए। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। आरोपी मोबाइल टॉर्च के सहारे शॉप के अंदर बड़े लोहे की रॉड से कैश काउंटर तोड़ता हुआ दिख रहा है।
.
साथ ही शॉप के अंदर मुंह पर गमछा लपेटकर घूमते नजर आ रहा है। घटना सोमवार की देर रात करीब 12:15 बजे के आस-पास की है।
इस दुकान में चोरी हुई है।
सीसीटीवी में दिखा आरोपी
मैनेजर विश्वास आनंद ने बताया कि रात करीब 9:15 में शॉप क्लोज कर घर चले गए थे। सुबह शॉप खुला तो घटना के बारे में पता चला। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि पीछे लगे कांच के ग्लास को तोड़कर चोर शॉप के अंदर गया है।
उसके हाथ में लोहे की रॉड थी। घुसने के बाद उसने घूम-घूमकर शॉप को खंगाला। लेकिन, उसके काम का कोई दूसरा सामान नहीं था। इस वजह से कैश काउंटर तोड़कर उसमें रखे करीब 56 हजार कैश चुरा लिए हैं। थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस जांच करने आई थी।
आवेदन के आधार पर होगी जांच
पाटलिपुत्र के थानेदार राजकिशोर ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। आवेदन के आधार पर पड़ताल की जा रही है। बहुत जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। सामान वगैरह गायब नहीं हुआ है। कुछ कैश चोरी हुई है।