पंजाब के संगरूर में एक व्यक्ति ऑनलाइन जॉब के नाम पर साइबर ठगों का शिकार हो गया। पीड़ित को ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने का झांसा देखकर ठगों ने 43.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.
जानकारी के अनुसार लखविंदर सिंह को एक वेबसाइट पर ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने का ऑफर मिला था। ठगों ने उसे भरोसा दिलाया कि जितना काम करेगा, उतने पैसे मिलेंगे। इसके लिए उसे एक ग्रुप ज्वाइन करना था, जिसमें पैसे लगाने थे।
पैसे मांगने पर काम बंद कर दिया और संपर्क तोड़ा
लखविंदर ने लगातार चार-पांच महीने में कुल 43 लाख 50 हजार 84 रुपए जमा करवाए। ठगों ने हर बार वादा किया कि अगले महीने पैसे डबल होकर मिलेंगे। जब पीड़ित ने पैसे मांगने शुरू किए, तो आरोपियों ने काम बंद कर दिया और संपर्क तोड़ लिया।
साइबर थाना संगरूर की प्रभारी इंस्पेक्टर हरजीत कौर ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन पैसे कमाने के लालच में न आएं। ठग नकली आईडी और फर्जी मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें ट्रेस करना मुश्किल होता है।