Homeउत्तर प्रदेशहाउस टैक्स न देने पर सीएसए के खाते सीज: 9 करोड़...

हाउस टैक्स न देने पर सीएसए के खाते सीज: 9 करोड़ रुपए बकाया; 2 टेनरियां समेत 8 भवन किए गए सील – Kanpur News



नगर निगम राजस्व वसूली को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहा है। सोमवार से एक बार फिर से विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। हाउस टैक्स न जमा करने पर सीएसए का खाता सीज कर दिया गया। वहीं, जाजमऊ में 2 टेनरी पर भी सीलिंग की कार्रवाई की गई। इसके साथ अलग-अलग जोन 8 भवनों क

.

एसबीआई पहुंचकर खाते कराए सीज नगर आयुक्त सुधीर कुमार के निर्देश पर जोनल अधिकारी जोन-6 रवि शंकर यादव द्वारा चंद्रशेखर आजाद विश्वविद्यालय (सीएसए) में राजस्व वसूली की कार्रवाई की।

सीएसए को 9 करोड़ 84 लाख रुपये जमा करने थे लेकिन कई बार अनुरोध व विभागीय स्तर से प्रयास करने पर जब धनराशि जमा नहीं कराई गई तो सोमवार को सीएसए के दो आधिकारिक खाता भारतीय स्टेट बैंक में सीज कराए गये।

अधिकारियों ने दिया आश्वासन इस दौरान सीएसए के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द बकाया जमा कर देंगे। इसके साथ ही टीम ने भवन संख्या 121 जे2/ 47 विजय नगर को भी सील कर दिया। यहां 3,91,869 बकाया था।

दो टेनरियों को भी किया गया सील इसी प्रकार मसवानपुर वार्ड में भी बकाया गृह कर भुगतान ने होने पर तीन अन्य भवन सील किए गए। नगर निगम ने जोन-2 में जाजमऊ स्थित जार्ज फैशन टेनरी द्वारा 58 लाख न देने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई इसके साथ ही यहां मो. खालिद टेनरी को भी सील किया गया। टेनरी पर 51 लाख रुपये बकाया था।

किदवई नगर में 4 भवन सील नगर निगम ने जोन-3 में गृहकर न जमा करने पर 4 भवनों को सील कर दिया। 4 भवनों से कुल लभग 15 लाख रुपये वसूली करनी थी। लेकिन, बकायेदारों द्वारा जमा नहीं कराया जा रहा था। सोमवार को जोनल अधिकारी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर भवनों को सील कर दिया। हालांकि इस दौरान 3 भवनों से 4.78 लाख रुपये जमा भी कराये गये।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version