Ank Jyotish : अंक ज्योतिष में पांच नंबर को बुध ग्रह का अंक माना गया है. इस अंक के अंदर बहुत सारी ऊर्जा है. अंक ज्योतिष में इस अंक को बैलेंसिंग नंबर माना जाता है. अकेला यह नंबर लोगों को जीवन में कष्ट और संघर्ष से मुक्ति दिलाने की क्षमता रखता है. इन लोगों के अंदर समाधान करने की बड़ी क्षमता होती है. ऐसे लोग नए अनुभव की तलाश में रहते हैं एवं समय-समय पर नए प्रयोग भी करते हैं.
कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां इस अंक से संबंध रखती हैं: अंक पांच एक ऐसा अंक है जिसने भारत ही नहीं दुनिया को कई बड़े शासक दिए हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 5 जून 1946 को जन्मे. ट्रंप का मूलांक 5 है. भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय और प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू 14 नवंबर 1889 को जन्मे. इनका मूलांक भी 5 है. देश की राजनीति में अचानक से प्रधानमंत्री बन जाने वाले किसानों की मसीहा कहे जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्मतिथि 23 दिसंबर 1902 है. चौधरी चरण सिंह का मूलांक भी 5 है.
आर्थिक उदारीकरण के प्रणेता भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और महान अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह की जन्मतिथि 26 सितंबर 1932 है. इनका भाग्यांक 5 है. भाग्य ने अचानक ही इन्हें देश का प्रधानमंत्री बनवा दिया. 9 दिसंबर 1946 को जन्मी देश की शक्तिशाली शख्सियत सोनिया गांधी का भाग्यांक 5 है. देश की इन बड़ी राजनीतिक हस्तियों का संबंध अंक 5 से है. अंक 5 का करिश्मा कितना अधिक होगा इसका इन हस्तियों से बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता है.
Pyrite Gemstone: घर में रखें ये जादुई पत्थर, जो रातोंरात बदल देगा आपकी किस्मत, करोड़पति बनते नहीं देर लगेगी!
मूलांक 5 के सेलिब्रिटी : बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, आमिर खान, काजोल, आयुष्मान खुराना भी मूलांक 5 से संबंध रखते हैं. इसके अलावा में विराट कोहली और शिखर धवन जैसे मशहूर क्रिकेटर भी मूलांक 5 से संबंध रखते हैं. दुनिया के मशहूर बिजनेसमैन मार्क जुकरबर्ग की मूलांक 5 के जातक हैं. महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन, बालासाहेब ठाकरे, स्मृति ईरानी, संजय लीला भंसाली, पीवी सिंधु सहित अनेको मशहूर लोग का संबंध मूलांक 5 से है.
आपका भी मूलांक या भाग्यांक 5 है : जिन जातकों का जन्म किसी भी माह के पांच 14 या 23 तारीख को होता है तो इनका मूलांक 5 होता है. इसके अलावा जिस जातक की जन्मतिथि का योग 5 आता है तो ऐसे जातक का भाग्यांक 5 होता है.जैसे 9 दिसंबर 1946 जन्मतिथि का कुल योग 5 आता है.(9+1+2+1+9+4+6=32) 32 का योग 5 यानि इस जन्मतिथि का कुल योग 5 है तो इसका भाग्यांक 5 होगा.
Sleeping Vastu Tips: सोते-सोते ही समस्याएं हो जाएंगी खत्म! बस अपना लीजिए ये वास्तु टिप्स, नहीं आएगी कोई समस्या
अंक 5 से संबंध रखने वाले करें उपाय : यदि आपका मूलांक अथवा भाग्यांक 5 है तो उसे सक्रिय रखने के लिये आपको गाय के लिये पालक खिलाना चाहिये. हरे रंग के कपड़ों का अधिक इस्तेमाल करना चाहिये. लिखते समय यदि पाबंधी ना हो तो हरे पेन से लिखना चाहिये.इसके अलावा इन जातकों को 5मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिये.