राजगढ़ में सांसद का पुतला बनाकर उसे जूते की माला पहनाई, मुंह पर जूते मारे और फिर उसे जलाया। करणी सेना में समाजवादी पार्टी के नेता रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए बयान पर नाराजगी है। राजपूत समाज के लोगों ने सोमवार को खिलचीपुर नाका चौराहे पर सां
.
प्रदर्शनकारियों ने सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जूते की माला पहनाई।
करणी सेना के पदाधिकारियों ने कहा सांसद के बयान को राष्ट्र नायक महाराणा संग्राम सिंह (राणा सांगा) का अपमान करार दिया। कहा कि यह किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि यदि सांसद ने बिना शर्त सार्वजनिक माफी नहीं मांगी तो आंदोलन और उग्र होगा।
राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार अनिल शर्मा को सौंपा, जिसमें सांसद की सदस्यता समाप्त करने और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई।
इस विरोध प्रदर्शन में करणी सेना और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी सहित सैकड़ों समाजजन मौजूद रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इतिहास के नायकों का अपमान जारी रहा, तो पूरे प्रदेश में इससे भी बड़े विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।