सोहना में साइक्लोथन 2.0 का स्वागत करते हुए विधायक व अन्य।
हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सोहना में नशामुक्त बनाने के लिए एनसीबी की अगुआई में चलाई जा रही ‘साइक्लोथन 2.0’ यात्रा का सोहना में भव्य स्वागत किया गया। यात्रा सातवें दिन सोहना विधानसभा क्षेत्र के गांव टेथड बादशाहपुर पहुंची। यात्रा गांव निमोठ और लाखुवा
.
जत्था एक परंपरागत मटकी लेकर चल रहा था
सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, डीसीपी मानेसर दीपक और एसडीएम संजीव कुमार ने स्थानीय लोगों के साथ यात्रा का स्वागत किया। कई स्थानीय लोगों ने साइक्लोथन में भाग लेकर अभियान का समर्थन किया। इस अभियान में एनसीबी का “नमक लौटा जत्था” विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। जत्था एक परंपरागत मटकी लेकर चल रहा था। रास्ते में मिलने वाले लोगों ने मटकी में एक चुटकी नमक डालकर नशे से दूर रहने की शपथ ली।
लौटे में नमक डालकर शपथ लेते हुए।
MANAS पोर्टल पर निर्भीक होकर दे सूचना
एसआई अशोक कुमार ने नागरिकों को जागरूक करते हुए बताया कि नशा बेचने वाले अपराधियों की सूचना 9050891508, 1933 या भारत सरकार के MANAS पोर्टल पर निर्भीक होकर दी जा सकती है। यात्रा नशामुक्ति के नारों के साथ सोहना स्टेडियम तक पहुंची, जहां इसका समापन हुआ।