देश के मैदानी इलाकों में पड़ रही गर्मी से राहत पाने के लिए शिमला के रिज पर पहुंचे टूरिस्ट
हिमाचल प्रदेश में कल से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इससे अगले पांच दिन तक पहाड़ों पर मौसम खराब बना रहेगा। प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश के आसार है। इस दौरान दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज तूफान चलने का अलर्ट जारी कि
.
मौसम विभाग के अनुसार, एक व दो मई को हल्की बारिश होगी। मगर तीन और चार मई को ज्यादा तेज बारिश होगी। पांच अप्रैल को अधिक ऊंचाई वाले भागों में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है। इससे अगले पांच दिनों के दौरान तापमान में ओर गिरावट आएगी और प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत की सांस मिलेगी।
शिमला के रिज पर घुड़सवारी का आनंद उठाते हुए बच्चें
बीती शाम को भी ठियोग व आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है। वहीं शिमला में दिनभर ठंडी हवाएं चलती रही। इससे मशहूर पर्यटन स्थल कुफरी, शिमला और नारकंडा में मौसम सुहावना हो गया है।
मनाली का पारा नॉर्मल से 5.5 डिग्री ज्यादा
प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान अधिकतम में हल्की कमी जरूर आई है। मगर प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान अभी भी नॉर्मल से 1.2 डिग्री ज्यादा है। खासकर मनाली का अधिकतम तापमान सामान्य से 5.5 डिग्री ज्यादा के साथ 28.8 डिग्री, भुंतर का 3.9 डिग्री ज्यादा के साथ 33.8 डिग्री, शिमला का 2.0 डिग्री उछाल के साथ 25.4 डिग्री, कांगड़ा का 5.0 डिग्री ज्यादा के साथ 34.6 डिग्री है।
शिमला के स्कैंडल पॉइंट पर सुहावने मौसम का आनंद उठाते हुए टूरिस्ट
आज कुल्लू-ऊना में लू का अलर्ट
बेशक, कल से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। मगर आज के लिए मौसम विभाग ने कुल्लू और ऊना जिला में हीट वेव चलने का येलो अलर्ट जारी कर रखा है। इससे इन जिलों में दिन के वक्त लोगों को लू चलने से परेशानी झेलनी पड़ सकती है।