Homeराज्य-शहरचंडीगढ़ 11 साल के बच्चे ने पीजीआई में तोड़ा दम: छत...

चंडीगढ़ 11 साल के बच्चे ने पीजीआई में तोड़ा दम: छत से फिसला पैर और फंसा बिजली की तारों में 11 साल का सूर्या – Chandigarh News


चंडीगढ़ में बिजली की तारों में फंसे बच्चे ने 7 दिन बाद पीजीआई में तोड़ दम। 

चंडीगढ़ स्थित विकास नगर (मौलीजागरां) में बीते वीरवार को एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जिसमें 11 वर्षीय सूर्या की जान चली गई। बच्चा एक मकान की दूसरी मंजिल पर खेलते समय नीचे गिर गया और बिजली की लो टेंशन तारों में फंस गया। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद

.

घटना 24 अप्रैल की सुबह की है। सूर्या विकास नगर में अपनी मां संगीता के साथ रह रहा था। संगीता यहां नूतन कुमार के पास समोसे, नूडल्स और मोमोज बनाने का काम करती है। हादसे के समय सूर्या दूसरी मंजिल पर खेल रहा था, जब वह असंतुलित होकर नीचे गिरा। गिरते हुए वह गली से गुजर रही बिजली की तारों में फंस गया।

बिजली की तारों में से नीचे उतारने की कोशिश करते हुए।

कुछ कर रहे थे वीडियो शूट

घटना के दौरान मौके पर मौजूद दीपक ने बताया कि जब वह रोज की तरह उसी गली से गुजर रहा था, तो उसने देखा कि एक बच्चा तारों में फंसा हुआ है। कई लोग बच्चे को बचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कुछ लोग सिर्फ वीडियो बना रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने लकड़ी का डंडा लाकर बच्चे को तारों से छुड़ाने का प्रयास किया।

डंडे से बच्चे को नीचे उतारते हुए।

कई बार डंडा फिसलता रहा, लेकिन अंत में एक व्यक्ति ने बच्चे की पीठ में डंडा लगाकर उसे ऊपर की ओर धकेला, जिससे वह तारों से छूटकर नीचे खड़ी एक गाड़ी पर गिरा, और फिर वहां से सड़क पर। इसके बाद उसे तुरंत पंचकुला के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर किया गया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version