सीसीटीवी फुटेज में घर में प्रवेश करता चोर।
हरियाणा के हिसार जिले के गांव बालसमंद में रविवार को हुई चोरी में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया है।
.
जेवर और मोबाइल किया था चोरी
बालसमंद पुलिस चौकी के उप निरीक्षक सुभाष ने बताया गांव बालसमंद निवासी महिला ने 22 दिसंबर 2024 को उसके घर से सोने के आभूषण सहित मोबाइल चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। शिकायत में उसने बताया कि 22 दिसंबर की शाम 4 से 5 बजे तक उनके घर पर कोई नहीं था। इसी दौरान उपरोक्त आरोपी उनके घर से सोने के आभूषण और मोबाइल चुरा कर ले गया।
हिसार कोर्ट।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस ने कोर्ट में किया पेश
पुलिस ने शिकायत पर थाना सदर हिसार में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर आरोपी मनोज उर्फ मानी को गिरफ्तार किया है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी पहले भी आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है। आरोपी पर पहले चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग अंकित है। आरोपी से आगामी पूछताछ जारी है। आरोपी को पेश कोर्ट कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।