Homeहरियाणाहिसार में फर्म के गोदाम में मिला अवैध गेहूं: बिना मार्केट...

हिसार में फर्म के गोदाम में मिला अवैध गेहूं: बिना मार्केट फीस के 6 हजार से ज्यादा बोरियां बरामद, 4.10 लाख फीस-जुर्माना लगाया – Uklanamandi News


आदमपुर में सीएम फ्लाइंग इन्चार्ज सुनैना व अन्य अधिकारी जांच करते हुए।

हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र में सीएम फ्लाइंग टीम ने रविवार को एक फर्म के गोदाम में छापा मारा। इस छापेमारी का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग इन्चार्ज सुनैना ने किया। इस दौरान सीएम फ्लाइंग के एएसआई सुरेंद्र, मार्केटिंग बोर्ड के सचिव राहुल यादव सहित अन्य वरिष्ठ

.

जांच के दौरान सीएम फ्लाइंग इन्चार्ज सुनैना ने अधिकारियों की टीम के साथ संबंधित फर्म के गोदाम में बड़ी मात्रा में बिना मार्किट फीस के स्टॉक किया गया गेहूं बरामद किया। जानकारी के अनुसार, गोदाम से करीब 6 हजार 756 बैग गेहूं बरामद किए गए हैं। यह गेहूं बिना किसी वैध मार्किट फीस के वहां स्टोर किया गया था, जिसे लेकर यह कार्रवाई की गई।

4.10 लाख लगाया जुर्माना

प्रारंभिक जांच के बाद सीएम फ्लाइंग ने फर्म पर लगभग 4 लाख 10 हजार रुपए का मार्किट फीस व जुर्माना लगाया है। अधिकारियों के अनुसार, फर्म ने मंडी नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध तरीके से गेहूं स्टॉक कर रखा था, जिसकी सूचना मिलने पर यह छापेमारी की गई।

फर्म के गोदाम में बोरियों में भरा हुआ गेहूं।

कई दिनों से चल रही लगातार जांच

सीएम फ्लाइंग इन्चार्ज सुनैना के नेतृत्व में टीम की यह कार्रवाई पिछले कई दिनों से चल रही लगातार जांच अभियान का हिस्सा है। सीएम फ्लाइंग इन्चार्ज सुनैना के नेतृत्व में टीम लगातार क्षेत्र की विभिन्न अनाज मंडियों और गोदामों में छापेमारी कर रही है, ताकि मंडी कानूनों का पालन सुनिश्चित कराया जा सके।

इससे पहले भी शनिवार को आदमपुर की एक अन्य फर्म पर रेड कर टीम ने लगभग 4 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और मंडी शुल्क की चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version