हरियाणा के हिसार जिले में एडीजे खत्री सौरभ की कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। कोर्ट ने लूट की योजना बनाते हुए अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए चार आरोपियों को दोषी करार दिया और सभी दोषियों को 7-7 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। साथ ही प्रत्येक पर
.
वैन में लूट की योजना बना रहे थे
वहीं दोषी यूपी के मथुरा जिले के गांव सेही के प्रेमपाल और बंटी, फतेहाबाद के भूना के सुरेंद्र उर्फ कालू, और लितानी के ईकबाल हैं। घटना 10 जून 2021 की है। सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव जुगलान टी प्वाइंट के सामने एक वैन में चार युवक अवैध हथियारों के साथ लूट की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।
पुलिस को देख भागने की कोशिश
जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो मारुति वैन के ड्राइवर ने गाड़ी को अड़ा दिया। दो युवक पिस्तौल लेकर गाड़ी के आगे आ गए, लेकिन गाड़ी में पुलिस को देखकर चारों युवक खेतों की तरफ भागने लगे। पुलिस ने सभी को पकड़ लिया।पुलिस ने आरोपियों से 315 बोर का अवैध हथियार बरामद किया। सदर थाना पुलिस ने धारा 398 और 401 के मामला दर्ज किया था। सोमवार को कोर्ट ने सभी दोषियों को 7-7 साल की सजा सुनाई।