Homeदेश3-साल की चेतना बोरवेल में फंसी, 17 घंटे से भूखी-प्यासी: 150...

3-साल की चेतना बोरवेल में फंसी, 17 घंटे से भूखी-प्यासी: 150 फीट की गहराई में अटकी है, ASP बोले- बच्ची मिट्‌टी में फंसी, मूवमेंट कर रही है – kotputli News


कोटपूतली के किरतपुरा क्षेत्र में 3 साल की बच्ची चेतना खेलते समय सोमवार (23 दिसंबर) को 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। बच्ची 150 फीट की गहराई में 17 घंटे से फंसी है। हादसा सोमवार दोपहर करीब 1.50 मिनट पर बड़ियाली की ढाणी में हुआ। सोमवार दोपहर से एनडीआरए

.

मंगलवार सुबह ASP ने कहा कि बच्ची का गर्दन से नीचे का हिस्सा मिट्‌टी में धंसा है। कम स्पेस के कारण परेशानी आ रही है। वहीं, सोमवार से चेतना तक बोरवेल में चेतना चौधरी तक पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। कैमरे में बच्ची का मूवमेंट नजर आ रहा है। उसके रोने की आवाज भी रिकॉर्ड हुई है। बोरवेल में जगह कम होने की वजह से बच्ची को कुछ भी खाने-पीने के लिए नहीं दिया जा सका है।

सबसे पहले जानिए- कहां हुआ हादसा

बोरवेल में उतारे गए कैमरे में बच्ची का मूवमेंट नजर आया है।

पहला प्रयास हुआ फेल

सोमवार रात करीब 1 बजे रिंग रॉड और अंब्रेला टेक्नीक से बच्ची को निकालने का पहला प्रयास असफल रहा। एनडीआरएफ के सीनियर कमांडेंट योगेश मीणा ने बताया- जो रिंग बच्ची को फंसाने के लिए बोरवेल में फंसाने के लिए अंदर डाला था। वो बच्ची के कपड़ों मे उलझ गया था। उस रिंग से बच्ची की बॉडी पर पकड़ नहीं बन पाई। ऐसे में आधी दूरी में पकड़ छूटने के डर से रिंग को दोबारा बाहर निकाला गया है। अब रिंग को सही कर दोबारा डालेंगे।

रेस्कयू ऑपरेशन से जुड़ी PHOTOS…

बच्ची चेतना की मां धोली देवी हादसे के बाद से ही लगातार रो रही हैं। दैनिक भास्कर की टीम जब उनसे बात करने पहुंची तो उन्होंने हाथ जोड़ कर सीएम भजनलाल शर्मा से मार्मिक अपील की। वो बस बार-बार यही कहती रहीं कि सीएम भजनलाल जी मेरी बेटी को बचा लो।

कोटपूतली से मेडिकल टीम ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ मौके पर पहुंची है। बोरवेल में पाइप डालकर बच्ची तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है।

देर रात तक NDRF और SDRF की टीम बच्ची के रेस्क्यू में जुटी रहीं।

चेतना के रेस्क्यू के लिए टीमें देसी जुगाड़ भी अपना रही हैं। वहीं, मॉर्डन टेक्नीक के जरिए भी उसे बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version