Homeबिहार5 वन-वे अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें चलेंगी: भीड़ के कारण रेलवे ने...

5 वन-वे अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें चलेंगी: भीड़ के कारण रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान, मेमू और डेमू ट्रेनों में भी परिवर्तन – Patna News


महाकुंभ और होली के बाद भी बिहार के ट्रेनें में भीड़ देखने को मिल रही है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे 5 वन-वे अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

.

वहीं, 30 मार्च से सोनपुर और समस्तीपुर मंडल में चलने वाली 2 जोड़ी सवारी ट्रेनों का मेमू से डेमू में और 2 जोड़ी सवारी ट्रेनों का डेमू से मेमू में परिवर्तन किया जा रहा है।

अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

1. गाड़ी सं. 03391 राजगीर-आनंद विहार वन-वे स्पेशल- 28 मार्च को यह स्पेशल राजगीर से 10.00 बजे खुलकर बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते अगले दिन 09.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 15 कोच होंगे।

2. गाड़ी सं. 03299 दानापुर-आनंद विहार वन-वे स्पेशल – दिनांक 27 मार्च को यह स्पेशल दानापुर से 14.30 बजे खुलकर आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते अगले दिन 11.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 18 कोच होंगे।

3. गाड़ी सं. 03399 गया-आनंद विहार वन-वे स्पेशल – दिनांक 27 मार्च को यह स्पेशल गया से 18.50 बजे खुलकर सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते अगले दिन 10.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 12 कोच होंगे।

4. गाड़ी सं. 03395 गया-आनंद विहार वन-वे स्पेशल – दिनांक 28 मार्च को यह स्पेशल गया से 18.50 बजे खुलकर सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते अगले दिन 10.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 17 कोच होंगे।

5. गाड़ी सं. 05581 दरभंगा-आनंद विहार वन-वे स्पेशल – दिनांक 02 अप्रैल को यह स्पेशल दरभंगा से 18.30 बजे खुलकर सीतामढ़ी, रक्सौल नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 18.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 19 कोच होंगे।

मेमू और डेमू ट्रेनों की लिस्ट

1. गाड़ी सं. 63351/63352 सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर 30 मार्च, 2025 से गाड़ी सं. 75269/75270 सोनपुर-छपरा-सोनपुर डेमू पैसेंजर में परिवर्तन।

2. गाड़ी सं. 63353/63354 सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर 30 मार्च, 2025 से गाड़ी सं. 75267/75268 सोनपुर-छपरा-सोनपुर डेमू पैसेंजर में परिवर्तन।

3. गाड़ी सं. 75269/75270 सहरसा-सुपौल-सहरसा डेमू पैसेंजर 30 मार्च, 2025 से गाड़ी सं. 63375/63376 सहरसा-सुपौल-सहरसा मेमू पैसेंजर में परिवर्तन।

4. गाड़ी सं. 75267/75268 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा डेमू पैसेंजर 30 मार्च, 2025 से गाड़ी सं. 63343/63346 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा मेमू पैसेंजर में परिवर्तन।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version