HomeबिहारJDU सांसद पर फिर भड़के MLA गोपाल मंडल: बोले- पटरी के...

JDU सांसद पर फिर भड़के MLA गोपाल मंडल: बोले- पटरी के किनारे पड़ा लोहा चोरी कर बेचते थे अजय मंडल, अफीम का करते थे खेती – Bhagalpur News



भागलपुर में JDU सांसद और JDU के ही विधायक के बीच बयानबाजी जारी है। इसी बीच शनिवार को गोपालपुर विधानसभा से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया। इस दौरान जदयू के ही सांसद अजय मंडल को जमकर लताड़ा है।

.

विधायक गोपाल मंडल ने तो अजय मंडल के पुराने कारनामे को गिनाने लगे। विधायक ने पत्रकारों से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सांसद अजय मंडल अफीम का खेती करते थे। बिजली का तार चोरी करके बेचते देते थे। रात में रेल पटरी के पास पड़ा लोहा चोरी करके बेचते थे। देसी शराब बनाते थे। अब ट्रक पासिंग करवाते हैं। वसूली करते हैं।

उन्होंने सांसद पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही कहा कि झारखंड का शराब वही पीते होंगे। उनका खानदान ही गलत काम में लगा रहता है। बिहार में शराबबंदी है। हम विधानसभा में शपथ भी लिए थे, न पीएंगे न पीने देंगे। इतना ही नहीं जदयू विधायक ने यहां तक कह दिया कि भागलपुर में जितना काम चल रहा है। अजय मंडल सब पर जांच बैठा देता है। वसूली करता है। धमकी देकर पैसा मांगता है। एक बार इंजीनियर से पैसा मांगा था। इसका धंधा ही पैसा मांगना है।

गोपाल मंडल ने यह बयान इसलिए दिया क्योंकि गोपाल मंडल ने बीते दिनों सांसद पर कई आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद अजय मंडल ने कहा था कि गोपाल मंडल झारखंड से आने वाला पानी पीकर बहक जाते हैं। इस पर गोपाल मंडल फिर आग बबूला हो गए। उन्होंने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित के लिए पत्रकारों को आमंत्रित किया। इसी दौरान मीडिया के माध्यम से सांसद पर भड़क उठे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version