HomeहरियाणाPHC और CHC में रात के समय नहीं होते डाक्टर: नर्सिंग...

PHC और CHC में रात के समय नहीं होते डाक्टर: नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन ने की शिकायत; सरकार से सुधार की मांग की – Panchkula News



हरियाणा नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पर इवनिंग और नाइट ड्यूटी के दौरान डॉक्टरों की नियुक्ति सुनिश्चित करने की मांग उठाई है। एसोसिएशन की अध्यक्ष वीनीता कुमारी ने बताया कि यह

.

पत्र में उल्लेख किया गया है कि राज्य के कई CHC और PHC पर नाइट ड्यूटी में केवल नर्सिंग अधिकारियों से डिलीवरी कराई जाती है, जबकि सभी रिकॉर्ड में डॉक्टर का नाम दर्शाया जाता है। यह न केवल गलत है, बल्कि किसी आपात स्थिति में मां और शिशु की जान को भी खतरा हो सकता है।

एसोसिएशन ने यह भी कहा है कि महिला नर्सिंग अधिकारी बिना डॉक्टर की देखरेख के काम करने को मजबूर हैं। उन्होंने मांग की है कि डिलीवरी ड्यूटी में तैनात नर्सिंग स्टाफ की सुरक्षा और सम्मान को ध्यान में रखते हुए इवनिंग और नाइट शिफ्ट में अनिवार्य रूप से डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जाए।

नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकार से इस मामले में तत्काल संज्ञान लेने और आवश्यक कदम उठाने की अपील की है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version