भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता।
यमुनानगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी रैली की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता ने भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी।
.
प्रधानमंत्री मोदी 14 अप्रैल को बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती पर यमुनानगर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे 7 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 800 मेगावाट के थर्मल प्लांट की नई इकाई का शिलान्यास करेंगे। साथ ही 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बीपीसीएल प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे।
125 टन कचरे से बायोगैस का उत्पादन करेगा बीपीसीएल प्लांट यमुनानगर के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है। यहां तीन डेयरी प्लांट हैं, जिनसे निकलने वाले गोबर का प्रबंधन किया जाएगा। यह प्लांट एक दिन में 100 टन गोबर और 125 टन कचरे से बायोगैस का उत्पादन करेगा।
भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता।
50,000 लोगों के पहुंचने की उम्मीद रैली में 42 विधानसभा क्षेत्रों से लगभग 50,000 लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। पंचकूला, अंबाला, कैथल, पानीपत, सोनीपत, करनाल और गोहाना से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, लोकसभा व राज्यसभा सांसद, विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।