नीमच में शिकायत लेकर आए एक बुजुर्ग किसान को पुलिस ने 6 घंटे तक बिठाए रखा। भूमि सीमांकन की मांग को लेकर मंगलवार को जगदीश दास बैरागी (70) अपने गांव अड़मालिया से 10 किलोमीटर पैदल और 8 किलोमीटर बस का सफर तय कर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे।
.
बुजुर्ग किसान ने एसडीएम को बताया कि उनकी भूमि का सीमांकन और बटवारा लंबे समय से लंबित है। इस मामले में वे कई बार कार्यालय का चक्कर लगा चुके हैं। अपनी समस्या बताते समय उनकी आवाज कुछ ऊंची हो गई। इसी बात पर कैंट थाने के दो पुलिसकर्मी करीब 1 बजे उन्हें जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर थाने ले गए। वहां उन्हें शाम 6 बजे तक बिना खाए-पिए बैठाए रखा। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। उनके बेटे किशोरदास ने बस स्टैंड से उन्हें घर भेजा।
एसडीएम बोले- बटांकन का केस चल रहा है
नीमच एसडीएम संजीव साहू ने बताया कि बुजुर्ग का बटांकन का केस तहसीलदार के यहां चल रहा है। बुजुर्ग का कहना है कि बटांकन उनके मुताबिक किया जाए। मौका अनुसार रिपोर्ट आई है। उसके बाद तहसीलदार को निर्देश दिए कि नियमानुसार कार्रवाई की जाए। बुजुर्ग सहमत नहीं हो तो वह अपील के लिए स्वतंत्र है। बुजुर्ग थोड़ा उग्र स्वभाव के है, बात सुनते नहीं है। नियमानुसार फिलहाल केस का निराकरण कर दिया है। असंतुष्ट होने पर अपील कर सकते हैं।