Homeमध्य प्रदेशएमआरएसी कॉलेज में लगा हेल्थ चेकअप कैंप: स्टूडेंट्स ने कराया चेकअप,...

एमआरएसी कॉलेज में लगा हेल्थ चेकअप कैंप: स्टूडेंट्स ने कराया चेकअप, गेम्स कॉम्पिटिशन में जीते इनाम – Indore News


महाराजा रणजीतसिंह कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल साइंसेस में स्टूडेंट्स के लिए हेल्थ चेकअप कैंप और गेम्स का आयोजन किया। इसका उद्घाटन माता गुजरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर रमन कौर माखीजा, प्रिंसिपल डॉ.आनंद निघोजकर, डायरेक्टर डॉ.इरा बापना, डॉ.अनिल गुप्ता, प्

.

इस कैंप में माधव बाग आयुर्वेदिक क्लिनिक के डॉ.मोनिका, शोभिता, स्वप्निल और कॉलेज के एमएससी बायो साइंस के स्टूडेंट्स ने कॉलेज और गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स के बॉडी मास इंडेक्स का परीक्षण किया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.मुकुल गदेवाड़ीकर, विजय चौहान, नमन जैन, दीपक, शुभम गुप्ता ने आंखों की जांच की। हेल्थ चेकअप एक्टिविटी का संयोजन प्रो.शिफा गोयल, डॉ.लाल कुमार, प्रो.अश्विनी पाठक, प्रो.महिमा शर्मा, और प्रो.सीमा शिंत्रे ने किया। इस अवसर पर स्टूडेंट्स के लिए हेल्दी फूड स्टॉल्स भी लगाए गए, जिसका स्टूडेंट्स और फैकल्टी ने लुत्फ उठाया। हेल्दी फूड स्टॉल्स में दिशा, धनश्री, साक्षी प्रथम, दीवांशी, सकीना, अजिता, पावनी द्वितीय और प्रियांशु मालवीय, देवांश परमार तृतीय रहे। इन्हें 1000, 750 और 500 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। निर्णायक नीलिमा पाण्डे और रीना दुग्गल थीं। स्टूडेंट्स ने फनी गैम्स में भी भाग लिया। ड्रॉप बॉक्स स्पर्धा में विशेष पटेल प्रथम और हेमंत जाधव द्वितीय रहे। यूनिटी रेस में कीर्तन पाटीदार, गौतम जाट प्रथम, दीपांशु गौड़, यश शुक्ला द्वितीय, गर्ल्स में तपस्या, शिवानी तिवारी प्रथम और निधि तिवारी, महक यादव द्वितीय रहे। टाईजीटू स्पर्धा में सजल पांडे, प्रथम, गौरव यादव द्वितीय, तपस्या पाटिल प्रथम और शिवानी तिवारी द्वितीय रहे। लट्टू स्पर्धा में गौतम जाट, यश पिपरे, नीरज चौधरी, नितेश सावनेर, सुमित वर्मा और आफताब शेख ने भाग लिया। सभी विजेतओं को चार सौ रुपए और तीन सौ रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया।

इसका संयोजन डॉ.निलेश मण्डलोई, प्रो.प्रवीण शर्मा, डॉ.सुप्रिया बंडी और डॉ.शैलेष हिरवे ने किया। इस अवसर पर डॉ.दीपक शर्मा, डॉ.शीतल भसीन, डॉ.मनोज जोशी, डॉ.प्रदीप पुरे, डॉ.मितेश चौधरी, प्रो.महिमा जैन, डॉ.गायत्री शर्मा, डॉ.सोनल जैन, प्रो.पराग पाण्डे सहित अनेक प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित थे। संचालन डॉ.दीपक शर्मा ने किया। आभार प्रो.झाबिया बादशाह ने माना।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version