Homeराज्य-शहरकल की 10 बड़ी खबरें: हरियाणा में कोड़ा मार होली, पंजाब...

कल की 10 बड़ी खबरें: हरियाणा में कोड़ा मार होली, पंजाब में पिता-पुत्र की 24 घंटे में मौत, चंडीगढ़़ में नाके पर पुलिस वालों को कुचला – Haryana News


हरियाणा के महम में देवर को कोरड़े मारती भाभी। चंडीगढ़ में पुलिस कर्मचारियों और एक व्यक्ति को कुचलने के बाद कार की तस्वीर।

हरियाणा में शुक्रवार को होली धूमधाम से मनाई गई। हिसार में कोरड़ा (कोड़े) मार, फरीदाबाद में कपड़ा फाड़ और पानीपत में डाट होली खेली गई। इसके साथ ही रोहतक और सिरसा में भी देवरों ने भाभियों पर रंग डाला। इसके बदले में भाभियों ने देवरों पर खूब कोड़े बरसाए।

.

हिसार में कुलेरी की पूर्व सरपंच मनीषा और अग्रोहा थाने में तैनात पुलिसकर्मी कुलदीप के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें पूर्व सरपंच ने कुलदीप को कोरड़े मारे और कुलदीप ने पूर्व सरपंच को पानी से भिगाया। इस मुकाबले में पूर्व सरपंच ने पुलिसकर्मी को हरा दिया।

वहीं पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ में भी लोग होली के रंगों में रंगे नजर आए। कहीं पर लोग एक दूसरे के गालों पर गुलाल लगाते नजर आए तो कहीं पर लोग रंगों की जगह फूलों से होली खेलते नजर आए।

पानीपत नहर में मिला महिला का शव

हरियाणा के पानीपत में नहर में एक महिला का शव मिला। शव पड़ा होने की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवाया गया। मौके पर शव की पहचान करने की कोशिश की गई। लेकिन पहचान नहीं हो सकी।

इसके बाद श्री महाकाल जन सेवा दल के फाउंडर कपिल मल्होत्रा को मौके पर बुलाया गया। जिनकी एम्बुलेंस में शव को डालकर सिविल अस्पताल भिजवाया गया। जहां उसका पंचनामा भरवाकर शवगृह में रखवा दिया गया।

जानकारी के अनुसार शव बिंझौल नहर से आगे सिवाह के बीच में नहर में पड़ा मिला। शव को जब बाहर निकाला गया, तो देखा कि उसके गले पर दुपट्टा बांधा हुआ था। इतना ही नहीं, उसके हाथ-पैर, समेत शरीर के कई हिस्सों पर धारदार हथियार से काटने के निशान बने हुए थे। महिला की उम्र करीब 50 से 55 साल के बीच की थी।

महिला की पहचान के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर फोटो शेयर की है। इतना ही नहीं, जिला थानों के अलावा पड़ोसी जिलों के थानों में दर्ज गुमशुदगी के रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है।

करनाल में होली के दिन चाकू गोदकर छात्र की हत्या

हरियाणा में करनाल के सेक्टर-12 में होली के दिन एक 17 साल के छात्र की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृतक की पहचान खेड़ा छपरा गांव के हिमांशु(17) के रूप में हुई है जो 11वीं कक्षा का छात्र है। हिमांशु अपने दोस्त के साथ करनाल आया हुआ था और दोस्त के साथी का किसी के साथ झगड़ा हो गया और उसी झगड़े में हिमांशु बीच बचाव कर रहा था। हमलावरों ने हिमांशु को चाकूओं से गोद दिया।

हमलावर हिमांशु की हालत देख उसे अस्पताल में ले गए और वहीं पर छोड़कर फरार हो गए। अस्पताल में हिमांशु ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मॉर्च्युरी हाउस में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस मामले में 42 सेकेंड का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें नजर आ रहा है कि सेक्टर-12 के मैदान में युवकों के बीच झगड़ा चल रहा है। वहीं पर दो सफेद रंग और एक स्लेटी कलर की कार भी खड़ी है। उन्हीं कारों के बीच युवक आपस में झगड़ रहे हैं और बीच बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं। एक युवक दो लड़कों को साइड में पकड़कर पीटता हुआ दिख रहा है।

सोनीपत में ASI को डंपर ने कुचला, मौत…

हरियाणा के सोनीपत जिले में सड़क हादसे में हरियाणा पुलिस के एएसआई की जान चली गई। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए रोहतक पीजीआई ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपेगी।

फरमाना थाने में दी गई शिकायत के अनुसार एएसआई सुभाष हरियाणा पुलिस में कार्यरत थे। वे सोनीपत के गांव शेखपुरा के रहने वाले थे और फिलहाल गन्नौर के गांधीनगर में रह रहे थे। वे रोहतक के शिवाजी नगर थाने में कार्यरत थे और आज गन्नौर के गांधी नगर घर से ड्यूटी के लिए बाइक से निकले थे। जब वे फरमाना गांव के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

उचाना में डेढ़ साल के बच्चे की हत्या

हरियाणा के जींद जिले के उचाना में एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे की उसके चाचा ने हत्या कर दी। मामले की सूचना पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया।

जानकारी के अनुसार वीरवार को छातर गांव में यश गली में खेल रहा था। इसी दौरान दो बाइक सवार आए और बच्चे का अपहरण कर लिया। बच्चे के पिता अमित ने बताया कि उन्होंने बाबा मनसा नाथ मंदिर तक बाइक का पीछा किया, लेकिन तेज रफ्तार के कारण वे बच्चे को नहीं बचा पाए। इसके बाद उन्होंने उचाना थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। जांच में पता चला कि अपहरणकर्ता बच्चे को थूआ गांव के रास्ते ले गए थे। बाद में बच्चे का शव बडनपुर के पास नहर से बरामद हुआ। शव का पोस्टमॉर्टम नरवाना नागरिक अस्पताल में कराया गया। थाना प्रभारी कुलदीप के अनुसार जांच में चाचा सोनू की संलिप्तता सामने आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया। सोनू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसे तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

BMW कार की टक्कर से एक युवक की मौत

हरियाणा के गुरुग्राम में ग्वाल पहाड़ी के पास रॉन्ग साइड में तेज रफ्तार दौड़ रही BMW कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं, मौका देखकर आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी।

सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।

जांच अधिकारी चंदगी राम ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। इस हादसे में विक्की की मौत हो गई है। कार ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। कार को जब्त कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ लिया जाएगा।

होली पर लगाए नाके पर कार ने पुलिसकर्मियों को कुचला

चंडीगढ़ में जीरकपुर बॉर्डर पर होली के लिए शुक्रवार सुबह लगाए गए नाके पर कार ने पुलिस कर्मचारियों और एक व्यक्ति को कुचल दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। कार की रफ्तार इतनी ज्यादा था कि तीनों लोग सुरक्षा के लिए लगाए गए कंटीले तारों में फंस गए और उनके शरीर के टुकड़े हो गए।

मृतकों में कॉन्स्टेबल सुखदर्शन, होमगार्ड वॉलंटियर राजेश और एक व्यक्ति शामिल है। सूचना मिलते ही चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर खुद मौके पर पहुंचीं और घटना का जायजा लिया। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ सेक्टर 31 पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

इसके साथ गाड़ी के अंदर बैठे तीन नाबालिगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

मृतक कॉन्स्टेबल सुखदर्शन की पत्नी रेनू भी चंडीगढ़ पुलिस में ही हैं। वह सेक्टर-19 पुलिस स्टेशन में तैनात हैं। वहीं होमगार्ड राजेश पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले थे। वह सेक्टर-31 में ही रहते थे। इससे पहले वह ट्रैफिक पुलिस में पोस्टेड थे।

वहीं मरने वाले तीसरे व्यक्ति की पहचान समर्थ दुआ के रूप में हुई है। वह पंजाब यूनिवर्सिटी के कैंपस में रहता था। वह नेशनल मोबाइल कंपनी में जॉब करता था।

पंजाब में शिवसेना नेता की हत्या का VIDEO

पंजाब के मोगा में शिवसेना शिंदे गुट के नेता मंगत राम मंगा की हत्या की जिम्मेदारी कुछ युवकों ने ली है। इन युवकों ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि मंगत राम की हत्या उन्होंने ही की है। हालांकि दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

बता दें कि मंगत राम की गुरुवार रात गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। ये घटना तब हुई जब मंगत राम बीती रात अपनी स्कूटी पर सवार होकर दूध लेने के लिए मार्केट की तरफ निकले थे। बदमाशों को फायर करता देख जब मंगत राम भागने लगे तो बदमाशों ने उनका पीछा किया और उनपर 3 गोलियां चला दीं।

वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से भाग निकले। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं में रोष है। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज करीब 5 घंटे तक मेन बाजार में चक्का जाम भी किया।

इस घटना में एक 12 साल का बच्चा भी घायल हो गया है। दरअसल, मंगत राम एक्टिवा पर दूध वाली डेयरी पर दूध लेने के लिए निकले थे। तभी उनके पीछे से बाइक पर कुछ बदमाश आए जिन्होंने उन पर फायर करना चाहा। बदमाशों की पहली फायरिंग में किसी तरह मंगत रात बच गए और ये गोली 12 साल के बच्चे थॉमस की पीठ के नीचे लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

संगरूर में पिता-पुत्र की 24 घंटे में मौत

पंजाब के संगरूर जिले के गांव चूरड़ कलां में 24 घंटे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। कैंसर से पीड़ित बुजुर्ग सुखदेव सिंह की मौत के ठीक अगले दिन उनके बेटे मेजर सिंह की करंट लगने से मौत हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार मृतक के भाई जसपाल सिंह ने बताया कि सुखदेव सिंह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनकी मौत के बाद परिवार में लोग शोक प्रकट करने आ रहे थे। मेजर सिंह लोगों के बैठने की व्यवस्था कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उन्हें बिजली का करंट लग गया।

वहीं, मेजर सिंह पीआरटीसी में ड्राइवर थे। पुलिस ने उनके शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। दोनों बाप-बेटे का अंतिम संस्कार रिश्तेदारों और ग्रामीणों की मौजूदगी में एक साथ किया गया।

सिंगर सुनंदा शर्मा बोलीं- अब मैं फ्री बर्ड हूं

पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा के साथ धोखाधड़ी की कोशिश और मानसिक रूप से परेशान करने के मामले में म्यूजिक कंपनी के प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट से राहत मिल चुकी है।

अब इसे लेकर गुरुवार रात पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने अपना एक वीडियो शेयर किया और उसमें उन्होंने पंजाब के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान, उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर और पंजाब महिला आयोग लाली गील का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने उन कलाकारों को भी धन्यवाद कहा, जिन्होंने सुनंदा शर्मा के हक में आवाज उठाई।

पिंकी धालीवाल पर हुई कार्रवाई के बाद पहली बार पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया। जिसमें सुनंदा शर्मा ने कहा- सबसे पहले मैं पंजाब के सीएम भगवंत मान, उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर और महिला आयोग लाली गिल का धन्यवाद करती हूं।

सुनंदा ने आगे कहा- अब मैं एक फ्री बर्ड (इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट) हूं। भावुक होते हुए सुनंदा शर्मा ने कहा- पुरी दुनिया में बैठे मेरे समर्थकों का भी मैं धन्यवाद करती हूं कि आप मेरी ढाल बने और मुझे आगे बढ़ने का मौका दिया। मेरे दिल से सभी के लिए दुआ है कि सब के साथ अच्छा हो। जैसे मैं पहले लोगों का मैं अपने गानों, मूवी और शायरी से मनोरंजन करती थी, अब ऐसे ही दोबारा से करती रहूंगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version