घटनास्थल पर कार्रवाई करती पुलिस।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्कूटी पर आए बदमाशों ने तमंचे के बल पर दुकानदार से लूटपाट की। लूटपाट के बाद बदमाश स्कूटी पर फरार हो गए। घटना रात साढ़े 9 बजे की है। दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में एक बदमाश दुकान की ओर जाता दिख रहा है।
.
दुकानदार राजेश कुमार के अनुसार, उसकी अंचला चौक के पास जूस की दुकान है। 30 जनवरी रात करीब साढ़े 9 बजे दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था। तभी एक युवक उसकी दुकान में घुस आया। उसने आते ही तमंचा निकाल कर उस पर तान दिया और उसे दुकान के लास्ट में खींच लाया। बदमाश ने उसे सारे पैसे उसके हवाले नहीं करने पर गोली मारने की धमकी दी।
दुकानदार राजेश कुमार को तमंचा दिखाकर लूटे साढ़े 4 हजार रुपए।
उसने बदमाश से पूरा दिन सेल नहीं होने का बहाना बनाया, मगर आरोपी उससे करीब साढ़े 4 हजार रुपए छीनकर स्कूटी पर फरार हो गया। उसका साथी पहले ही दुकान के सामने स्कूटी को स्टार्ट करके खड़ा था। उसने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस ने घटना का जायजा लिया। फिलहाल थाना कृष्णा गेट पुलिस मामले की जांच में जुटी है।