जहानाबाद के खिरौटी गांव में गुरुवार सुबह नदी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान संगीता देवी (28) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
.
नदी में तैरता मिला युवती का शव
मृतका के भाई आनंद कुमार ने बताया कि संगीता रात में शौच के लिए गई थी। जब वह लंबे समय तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। रातभर गांव में खोजने पर भी उसका कोई पता नहीं चला।
गुरुवार सुबह नदी किनारे तलाशी के दौरान पहले उनका दुपट्टा मिला और फिर पानी में उनका शव तैरता हुआ दिखा।
चाकू मारकर नदी में फेंकने का आरोप
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया। मृतका के भाई आनंद कुमार का आरोप है कि उनकी बहन को कुछ लोगों ने चाकू मारकर नदी में फेंक दिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
एसडीपीओ संजीव कुमार ने प्राथमिक जांच में बताया कि यह पानी में डूबने से हुई मौत का मामला लगता है। उनके अनुसार, परिवार में आपसी विवाद के कारण महिला ने आत्महत्या की है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।