जांजगीर चांपा जिले के कृष्णा अस्पताल में एक सीनियर डॉक्टर पर महिला मरीज से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। रविवार को 35 वर्षीय महिला सर्दी-खासी रूटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल पहुंची थी। जहां असिस्टेंट सीनियर फिजिशियन जयप्रकाश देवांगन ने उसके साथ अश्लील हरक
.
पीड़िता ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और हंगामा किया। सूचना मिलते ही चांपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने पीड़िता को थाने भेजा, जहां उसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। घटना के बाद परिजन हॉस्पिटल पहुंचे और आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया।
असिस्टेंट सीनियर फिजिशियन जयप्रकाश देवांगन पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगा है
घटना के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे
फरार आरोपी की तलाश जारी
घटना के बाद से आरोपी डॉक्टर जयप्रकाश देवांगन फरार हो गया है। पुलिस उसकी मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
राजा हीराराम मेमोरियल श्री कृष्णा हॉस्पिटल
घटना के बाद तनाव की स्थिति
इस घटना के बाद चांपा में तनाव की स्थिति बनी हुई है। डॉक्टर की इस करतूत से चिकित्सा पेशे की छवि को भी धक्का लगा है। निजी अस्पताल प्रबंधन को भी इस घटना का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
इस मामले हमने श्री कृष्णा हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर लक्ष्मीकांत सोनी से फोन के माध्यम से जानकारी लेनी चाही, जिसके लिए 3 बार फोन लगाया गया मगर उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया।