पंजाब के जालंधर में थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस एक रेप की एफआईआर दर्ज की है। ये रेप कहीं और नहीं, बल्कि शहर के बीचोबीच हंस राज स्टेडियम परिसर में हुआ। इस मामले में पुलिस ने बिहार के रहने वाले मुकेश यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है।
.
आरोपी ने 22 साल की युवती से रेप किया है। आरोपी का पिता स्टेडियम के अंदर ही काम करता था और उसी के साथ बेटा मुकेश रहता है। आरोपी पीड़ित युवती को बिहार से ही भगाकर लाया था। युवती का मेडिकल जालंधर के सिविल अस्पताल से करवाया गया है।
बिहार से मुकेश के साथ ही जालंधर आई थी युवती
मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच बातचीत चल रही थी। पहले भी उक्त युवती मुकेश के साथ जालंधर आई है। मगर इस बार जब मुकेश के साथ बिहार से उक्त 22 साल की युवती जालंधर आई तो मुकेश ने हंस राज हंस स्टेडियम परिसर में उक्त युवती के साथ 2 अप्रैल से लेकर 4 अप्रैल के बीच रेप किया।
इस बारे में तब पता चला, जब किसी तीसरे व्यक्ति ने दोनों को आपत्तिजनक हालातों में देखा। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज की और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त युवती ने मुकेश के खिलाफ बयान दर्ज करवाए हैं। साथ ही पुलिस फिलहाल मामले में मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। जिसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।