झज्जर में सरसों खरीद के लिए मार्किट कमेटी ने की तैयारी।
हरियाणा के झज्जर में आज से सरसों की खरीद शुरू की जाएगी। सरकार के आदेश पर इस बार सरसों की खरीद 5950 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी रेट पर शुरू होगी। जिले में सरसों की खरीद के लिए 5 मंडियां निर्धारित की गई हैं। झज्जर में दो एजेंसियां सरसों की खरीद सरकारी रे
.
जिले में इस बार पोर्टल पर 71481 एकड़ में सरसों की फसल किसानों द्वारा रजिस्टर्ड कराई गई है, वहीं सरकार ने अभी तक 32 हजार 991 एकड़ फसल को वेरिफाई किया है। झज्जर में सरसों की खरीद के लिए मार्किट कमेटी के सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मंडियों के शेड खाली करवा दिए गए हैं ताकि सरसों के लिए किसानों और आढ़तियों को जगह मिल सके। मार्किट कमेटी की ओर से किसानों के लिए बिजली, पानी की सुविधा दी जाएगी। साथ ही मंडियों में साफ सफाई का जिम्मा भी मार्किट कमेटी का ही रहेगा।
झज्जर जिले में सरसों की फसल की कटाई शुरू।
5950 रुपए प्रति क्विंटल सरसों खरीद होगी शुरू इस बार सरसों की खरीद के लिए सरकार की ओर से एमएसपी रेट निर्धारित किए गए हैं। सरकार की ओर से किसानों की सरसों की खरीद के लिए एमएसपी रेट 5950 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया है। वहीं सरसों की खरीद नमी के आधार पर की जाएगी।
झज्जर जिले में सरसों की कटाई शुरू हो चुकी है और किसान सरसों को निकालते ही सीधा मंडियों में बेचने का काम करते हैं। किसान की सरसों की फसल की खरीद दो एजेंसियों के माध्यम सरकार की ओर से की जाएगी। किसानों की फसल की खरीद हैफेड और वेयरहाउस एजेंसियां करेंगी।
हालांकि अभी जिले की मंडियों में पहले दिन सरसों बिक्री के लिए आना मुश्किल है क्योंकि अभी तक कुछ ही एकड़ की सरसों की फसल की कटाई हो पाई है। जबकि सरसों कए़ाई के बाद ही मंडियों में पहुंचेगी।
मार्किट कमेटी द्वारा खाली कराए गए अनाज मंडी के शेड।
जिले में 71481 एकड़ फसल रजिस्टर्ड जिले में इस बार मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 71481 एकड़ में सरसों की फसल किसानों द्वारा रजिस्टर्ड कराई गई है। वहीं सरकार ने अभी तक 32 हजार 991 एकड़ फसल को वेरिफाई किया है। सरकार की ओर से अभी भी वेरिफाई का कार्य किया जा रहा है।
मार्किट कमेटी के सचिव रामनिवास ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि इस बार अपनी फसल को मंडी में लाने से पहले उसकी नमी अवश्य जांच लें। ताकि खरीदारी करने में कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि मार्किट कमेटी की ओर से फसल खरीद के लिए परफेक्ट डाटा ऑपरेटर रहेंगे, जो हर काम को तसल्ली और सही करेंगे साथ ही किसानों को गाइड भी करेंगे।
झज्जर मार्किट कमेटी ऑफिस।
सचिव ने कहा कि मार्किट कमेटी की ओर सरसों खरीद को लेकर किसान को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करने दिया जाएगा। मंडी में फसल की नमी को चेक कर खरीद एजेंसी और आढ़ती सरसों का मूल्य लगाएंगे। अगर किसी भी किसान को उनकी जांच में कमी लगेगी तो मार्किट कमेटी की ओर से किसान की सरसों की फसल की नमी को जांचा जाएगा।