आग की लपटें और धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था।
झरिया के पाथरडीह थाना क्षेत्र के केके गेट पर स्थित एक फर्नीचर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें और धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था।
.
स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया।
घटना के समय दुकान में कोई नहीं था
दुकान के मालिक सोमनाथ गुप्ता ने बताया कि आग लगने से लगभग 2 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है। राहत की बात यह रही कि घटना के समय दुकान में कोई नहीं था, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
घटना के दौरान पूरे मार्केट में अफरातफरी का माहौल बना रहा और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। हालांकि आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को इसका कारण माना जा रहा है।