Homeमध्य प्रदेशदतिया पुलिस ने की बलवा मॉक ड्रिल: प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस...

दतिया पुलिस ने की बलवा मॉक ड्रिल: प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे; लाठीचार्ज किया – datia News


पुलिस लाइन ग्राउंड में परेड करते पुलिसकर्मी।

दतिया में शुक्रवार को पुलिस लाइन ग्राउंड में एसपी वीरेंद्र मिश्रा की उपस्थिति में जनरल परेड और बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया। एसडीओपी प्रियंका मिश्रा ने पुलिस बल का नेतृत्व किया।

.

ड्रिल के दौरान विशेष टीमें बनाई गईं। टीआई मोनिका मिश्रा ने मजिस्ट्रेट की भूमिका निभाई। अवैध मंडली को तीन बार चेतावनी दी गई, लेकिन चेतावनी का असर न होने पर टियर गैस का इस्तेमाल किया गया। इसके बाद केन और लाठी पार्टी की कार्रवाई की गई। स्थिति नियंत्रण में न आने पर मजिस्ट्रेट से लिखित अनुमति लेकर गोली चलाने की कार्रवाई की गई।

सेल ग्रेनेड चलाने का दी गई ट्रेनिंग।

सैल ग्रेनेड और सामग्री की जांच बलवा नियंत्रण के बाद घायलों को एंबुलेंस से ले जाया गया। एसडीओपी ने पूरी कार्रवाई की रिपोर्ट एसपी को सौंपी। ड्रिल के दौरान सैल ग्रेनेड चलाने का अभ्यास भी कराया गया। एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने थानों के वाहनों में बलवा ड्रिल सामग्री की जांच की और निर्देश दिए कि ये सामग्री हमेशा वाहनों में रखी होनी चाहिए। ड्रिल के बाद एसपी ने पूरे बल की डी-ब्रीफिंग की। उन्होंने ड्रिल में पाई गई कमियों के बारे में बताया और सुधार के निर्देश दिए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version