Homeउत्तर प्रदेशनोएडा में इमोशनल ब्लैकमेल, गवाए 6.52 करोड़: डेटिंग के जरिए कराती...

नोएडा में इमोशनल ब्लैकमेल, गवाए 6.52 करोड़: डेटिंग के जरिए कराती रही ट्रेडिंग, तीन महीने में करीब 25 अकाउंट में ट्रांसफर की गई रकम – Noida (Gautambudh Nagar) News



डेटिंग ऐप पर प्यार और उसके बाद निवेश के चक्कर में दिल्ली की कंपनी के डायरेक्टर ने 6 करोड़ 52 लाख 51 हजार से अधिक रुपए गंवा दिए। इस मामले में लगातार और रुपए मांगने के बाद उन्हें शक हुआ तो उन्होंने बात करने वाली महिला की प्रोफाइल को चेक किया तो वह किसी

.

डीसीपी साइबर सिक्योरिटी प्रीति यादव ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर टीम को लगाया गया है। करीब तीन महीनों में 25 अकाउंट रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। सभी के संबंध में बैंक को लेटर लिखा गया है। अकाउंट फ्रीज कराने की प्रक्रिया के साथ साथ आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

डेटिंग ऐप पर हुई मुलाकात पुलिस के अनुसार कंपनी के डायरेक्टर का तलाक हो चुका है। वह जीवन में आगे बढ़ने के लिए डेटिंग ऐप पर एक्टिव थे। इस दौरान दिसंबर के ही महीने में उनकी मुलाकात ऐप पर ही अनीता नाम की महिला से हुई। वह खुद को हैदराबाद की रहने वाली बात रही थी। कुछ दिन बात होने के बाद उसने उन्हें विश्वास में लेने के बाद उसके कुछ परिचितों के द्वारा ट्रेडिंग कर कमाई के बेहतर मौके के बारे में जानकारी दी।

इमोशनल बाते कर फंसाया वह उन्हें इमोशनल कर बात मानने के लिए फोर्स कर रही थी। अंत में उन्होंने उसके कहने पर कुछ ग्रुप टेलिग्राम को जॉइन किया। बाद में उन्होंने 3 लाख 20 रुपए का निवेश किया और कुछ घंटे में 24 हजार रुपये का फायदा हो गया और उसमें से रुपए विड्रॉ हो गए। जिसके बाद उन्हें यह ठीक लगा। पीड़ित के अनुसार महिला की तरफ से उन्हें हर दिन कुछ नई स्कीम बताई जाती थी। जिसमें विदेशी कंपनी में निवेश के बारे में बताया।

इस तरह ट्रांसफर किए पैसे वह उसकी बातों में आकर बताए हुए अकाउंट में रुपए ट्रांसफर कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने पास से 4 करोड़ रुपये से अधिक देने के साथ साथ 2 करोड़ रुपए लोन लेकर भी आरोपियों को दे दिए। इस दौरान उन्होंने 4 दिसंबर 2024 से 3 मार्च 2025 के बीच 25 बैंक अकाउंट में 6 करोड़ 50 लाख रुपए अधिक ट्रांसफर कर दिए। इस दौरान उन्हें 2 करोड़ रुपए से अधिक का प्रॉफिट दिखाया गया। जब उन्होंने उसे निकालने के का प्रयास किया तो उनसे और रुपए की डिमांड की गई।

प्लानिंग के तहत किया फ्राड

इस दौरान महिला उन्हें पहले की ही तरह से इमोशनल कर करती रही। जिसमें वह कई बार अपनी गलती बताकर उनका इतना रुपए तक फंसने की बात कहती थी। हालांकि बाद में सामने आया कि यह उसकी प्लानिंग थी। इस दौरान उनसे टैक्स बचाने के नाम पर अलग अलग अकाउंट में रुपए डलवाए गए। पीड़ित के अनुसार 6 करोड़ रुपए अधिक देने के बाद उन्होंने प्रोफाइल को सोशल मीडिया पर चेक किया तो वह उससे अलग अलग अकाउंट मिले। साथ उन्होंने और भी कई लोगों को ठगा था इसकी भी जानकारी हुई।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version